Section Change Application in Hindi : अगर आप अपने विद्यालय में अपने वर्ग का सेक्शन बदलना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से बदल सकते है |
सेक्शन बदलने के लिए प्रारूप | Section Change Application in Hindi
सम्बोधन ——————–सेवा में, प्रधानाचार्य महोदय, विद्यालय का नाम |
दिन्नांक———————– पत्र लिखने का दिन्नांक |
विषय ———————– सेक्शन बद्लवाने हेतु आवेदन पत्र |
अभिनिवेदन—————–महोदय
विषय-वस्तु——————-अपना नाम, अपने भाई का नाम, दोनों का सेक्शन आदि लिखें|
अभिवादन——————–सधन्यावाद |
अभिनिवेदन——————-आपका आज्ञाकारी छात्र
एक ही पाठ्य-पुस्तिका होने के कारण सेक्शन एक करने के लिए प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
राजकीय मध्य विद्यालय,
सिवान, बिहार
दिन्नांक : सेक्शन बद्लवाने हेतु आवेदन पत्र |
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं राकेश कुमार कक्षा 8 सेक्शन बी में पढ़ता हूँ, और मेरा चचेरा भाई कक्षा 8 सेक्शन सी में पढ़ता है | हम दोनों की पुस्तक एक ही है | हमारे घर की घरेलू आर्थिक ठीक न होने के कारन हम पुस्तिका अलग-अलग नहीं खरीद सकते है | अलग-अलग सेक्शन होने के कारण हम दोनों में से कोई एक ही पुस्तिका से पढ़ पाता है |
अत: आपसे अनुरोध है कि हम दोनों को एक ही सेक्शन में बैठने की अनुमति दे दीजिये | आशा करता हूँ कि आप स्वीकृति देकर हमें कृतार्थ करेंगे|
सधन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी छात्र
राकेश कुमार
कक्षा : 8 B
इस प्रकार आप आसानी से सेक्शन बदलने के लिए प्रार्थना पत्र अपने प्रधानाचार्य को आवेदन के मात्रा से दे सकते है |