ग्राम प्रधान को प्रार्थना पत्र | Pradhan ke Pass Application

Pradhan ke Pass Application : अगर आप अपने प्रधान को प्रार्थना पत्र लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से लिख सकते है |

ग्राम प्रधान को प्रार्थना पत्र Pradhan ke Pass Application
ग्राम प्रधान को प्रार्थना पत्र Pradhan ke Pass Application

ग्राम प्रधान किसी भी पंचायत का प्रधान होता है जिसको बिहार में मुखिया के नाम से जानते है | एक मुखिया के अंदर 5-6 गाँव आते है | एक प्रधान या मुखिया चुनाव के माध्यम से मनोनीत होता है | एक प्रधान के मुख्य काम अपने पंचायत के अंदर होने वाले विकास का जायजा लेना और उसे सुचारू रूप से पूरा करवाना |

ग्राम प्रधान का मुख्य कार्य


  • पंचायत भवन का निर्माण करवाना |
  • प्रधानमंत्री स्वस्क्षा अभियान का पालन करना|
  • गाँव के छोटे-छोटे सडको का देख -रेख के साथ उनका रख रखाव करना |
  • नालियों का निर्माण करवाना |
  • बाढ़ को ध्यान में रखते हुए बांध का निर्माण करवाना |
  • टॉयलेट का निर्माण करवाना |
  • स्ट्रीट लाइट लगवाना |
  • मंदिर मस्जिद के आस-पास सोलर और लाइट को व्यवस्था करवाना |
  • विधवा पेंशन, वृधा पेंशन, फसल बिमा, आदि काम करवाना |

विधवा पेंशन में नाम जोड़ने के लिए ग्राम प्रधान को प्रार्थना पत्र| विधवा पेंशन योजना के लाभ के लिए मुखिया को आवेदन |


सेवा में,
श्रीमान ग्राम प्रधान / मुखिया जी
ग्राम पंचायत फलपुरा
सिवान
दिन्नांक – जनवरी 01, 2023

विषय : विधवा पेंशन के लिए आवेदन पत्र |

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम सहनाज़ है और मै आपके पंचायत के बिसंबरपुर का निवासी हूँ | पिछले वर्ष मेरे पति का आस्मिक देहांत हो गया था | महोदय मैंने विधवा पेंशनके लिए 6 महीना पहले ऑनलाइन फॉर्म भरा था , लेकिन अभी तक मेरा नाम उस लिस्ट में जुड़ नहीं पाया है |

अत: आपसे निवेदन है कि मेरा नाम जल्द से जल्द जोड़ने के लिए जरूरी कदम उठाये , जिससे मेरे और मेरे परिवार का भरण-पोषण में थोडा सहयोग हो सके |

भवदीय
सहनाज़


रोड के मरमत के लिए प्रधान को आवेदन पत्र | रोड के मरमत के लिए मुखिया को आवेदन पत्र


सेवा में,
श्रीमान ग्राम प्रधान / मुखिया जी
ग्राम पंचायत रामपुर
गोरखपुर
दिन्नांक – जनवरी 01, 2023

विषय :रोड के मरमत के लिए आवेदन पत्र |

महोदय,
सविनय निवेदन है कि हम आपके ग्राम पंचायत रामपुर के गोपलापुर के निवासी है | आपको अवगत कराना चाहते है कि मेरे गाँव के पूर्व दिशा में जो रोड है, वह बहुत पुराना हो गया है और बीच-बीच में गढ़े हो गए है जिसके कारण आए दिन कोई न कोई घटना होती रहती है |

अत: आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त बातो को ध्यान में रखते हुए हमारे गाँव के पूर्व दिशा की रोड को पुन: निर्माण कराने की कृपया प्रदान करे | इसके लिए समस्त ग्रामवासी आभारी रहेगा |

सधन्यवाद !

भवदीय
समस्त गोपलापुर वासी


ग्राम प्रधान को प्रार्थना पत्र 


रोड के मरमत के लिए प्रधान को आवेदन पत्र - रोड के मरमत के लिए मुखिया को आवेदन पत्र

बांध मरमत के लिए ग्राम प्रधान को प्रार्थना पत्र | Pradhan ke Pass Application


सेवा में,
श्रीमान ग्राम प्रधान / मुखिया जी
ग्राम पंचायत हसनपुरा
सिवान
दिन्नांक – जनवरी 01, 2023

विषय : बांध मरमत के लिए आवेदन पत्र |

महोदय,
सविनय निवेदन है कि हम ग्राम छोटू रसिया के निवासी है | महोदय आपको अवगत कराना चाहते है कि बरसात के मौसम में पानी ज्यादा आ जाने से पिछली बार बांध टूट गया था जिसके कारण हमारे गाँव में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी | अभी नहर में पानी नहीं है जिससे बांध का आसानी से मरमत हो सकता है |

अत: आपसे नम्र निवदन है कि उपरोक्त बातो को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द बांध मरमत करने की कृपया प्रदान करे, जिससे आने वाले बरसात के समय बाढ़ की स्थिति दुबारा से पैदा नहीं हो सके |

सधन्यवाद !

भवदीय
समस्त ग्रामवासी



बांध मरमत के लिए ग्राम प्रधान को प्रार्थना पत्र Pradhan ke Pass Application

इस प्रकार आप आवेदन के माध्यम से ग्राम प्रधान को प्रार्थना पत्र लिख सकते है |

बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ? khata chalu karne ke liye application |

khata Band Karne ke liye Application | बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन

Leave a Comment