पितृत्व अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र | Paternity leave Application in Hindi

Paternity leave Application in Hindi : अगर आप पापा बनने वाले है और छुट्टी के लिए आवेदन लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से लिख सकते है|

पितृत्व अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र Paternity leave Application in Hindi

पितृत्व अवकाश किसी भी कंपनी सरकारी, प्राइवेट कम्पनी के द्वारा दिया जाने वाला अवकाश होता है, जिसमे बच्चे के पापा को जन्म के आस-पास छुट्टी मिलती है और जिसके लिए कंपनी के द्वारा कर्मचारी का किसी भी प्रकार से सैलरी से किसी भी प्रकार से कटौती नहीं की जाती है |

पितृत्व अवकाश के लिए हर राज्यों के अलग अलग नियम कानून होते है, किसी कंपनी में 15 दिन के साथ-साथ आप अधिकतम 2 बार छुट्टी ले सकते है | अत: जब भी आपको पितृत्व अवकाश  लेना चाहते है तो पहले अपने कंपनी के मानव संसाधन विभाग से बात कर सकते है |


Paternity leave Application in Hindi | पितृत्व अवकाश हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखें ?


सेवा में,
श्रीमान मानव संसाधन विभाग,
श्रीराम इंडस्ट्री,
गोरखपुर

दिन्नांक : जनवरी 06, 2024

विषय : पितृत्व अवकाश के लिए आवेदन पत्र |

महाशय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम मुकेश सिंह है और मै आपके कंपनी के एडमिन डिपार्टमेंट में कार्यरत हूँ | महाशय मुझे यह बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि आज मैं पापा बना हूँ | मातारानी के कृपया से मुझे पुत्र की प्राप्ति हुए है |

अत: आपसे नम्र निवेदन है कि हमारे कंपनी के तरफ से जो 15 दिन का पितृत्व अवकाश का लाभ मिलता है, उस संदर्भ में मुझे छुट्टी देने के कृपया प्रदान करे |

भवदीय,
नाम : मुकेश सिंह
कर्मचारी कोड : सीऐ0225


पितृत्व अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र | Paternity leave Application in Hindi


पितृत्व अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र Paternity leave Application in Hindi

इस प्रकार आप आवेदन के माध्यम से पितृत्व अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र लिख सकते है |

Leave a Comment