Paternity leave Application in Hindi : अगर आप पापा बनने वाले है और छुट्टी के लिए आवेदन लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से लिख सकते है|
पितृत्व अवकाश किसी भी कंपनी सरकारी, प्राइवेट कम्पनी के द्वारा दिया जाने वाला अवकाश होता है, जिसमे बच्चे के पापा को जन्म के आस-पास छुट्टी मिलती है और जिसके लिए कंपनी के द्वारा कर्मचारी का किसी भी प्रकार से सैलरी से किसी भी प्रकार से कटौती नहीं की जाती है |
पितृत्व अवकाश के लिए हर राज्यों के अलग अलग नियम कानून होते है, किसी कंपनी में 15 दिन के साथ-साथ आप अधिकतम 2 बार छुट्टी ले सकते है | अत: जब भी आपको पितृत्व अवकाश लेना चाहते है तो पहले अपने कंपनी के मानव संसाधन विभाग से बात कर सकते है |
Paternity leave Application in Hindi | पितृत्व अवकाश हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखें ?
सेवा में,
श्रीमान मानव संसाधन विभाग,
श्रीराम इंडस्ट्री,
गोरखपुर
दिन्नांक : जनवरी 06, 2024
विषय : पितृत्व अवकाश के लिए आवेदन पत्र |
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम मुकेश सिंह है और मै आपके कंपनी के एडमिन डिपार्टमेंट में कार्यरत हूँ | महाशय मुझे यह बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि आज मैं पापा बना हूँ | मातारानी के कृपया से मुझे पुत्र की प्राप्ति हुए है |
अत: आपसे नम्र निवेदन है कि हमारे कंपनी के तरफ से जो 15 दिन का पितृत्व अवकाश का लाभ मिलता है, उस संदर्भ में मुझे छुट्टी देने के कृपया प्रदान करे |
भवदीय,
नाम : मुकेश सिंह
कर्मचारी कोड : सीऐ0225
पितृत्व अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र | Paternity leave Application in Hindi
इस प्रकार आप आवेदन के माध्यम से पितृत्व अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र लिख सकते है |
- ग्राम पंचायत को प्रार्थना पत्र | Gram Panchayat application
- ग्राम प्रधान को प्रार्थना पत्र | Pradhan ke Pass Application
- बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ? khata chalu karne ke liye application |
- khata Band Karne ke liye Application | बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन
- Mitra ko Badhai Patra | अपने मित्र को बधाई पत्र लिखिए