बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ? khata chalu karne ke liye application |

Khata Chalu Karne ke liye Application : अगर आपका बैंक अकाउंट बंद हो गया है और उसको दुबारा बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से लिख सकते है |

बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें khata chalu karne ke liye application

खाता बंद होने के मुख्य कारण


खाता Dormant Account की कैटेगरी में आना : अगर आपने अपने बैंक अकाउंट को पिछले 2-3 साल तक इस्तेमाल नहीं किया है तो बैंक आपके अकाउंट को Dormant Account की कैटेगरी में डाल देता है जिसमे आप कोई लेन-देन नहीं क्र सकते है | बैंक कभी भी आपके सहमति के बिना अकाउंट परमानेंट खाता बंद नहीं करता है |

KYC अपडेट नहीं होने के कारण :अगर आपका खाता में आपके नवीनतम कागजात जमा नहीं तो इस कारण भी आप अपने खाता से कोई लेन-देन नहीं कर पाते है |

नॉमिनी अपडेट नहीं होने के कारण : अगर आपके खाता का नॉमिनी अपडेट नहीं है तो उस कारण भी आपका अकाउंट बंद हो सकते है | अत: अगर आपके पास बैंक से नॉमिनी अपडेट होने का मेसेज आये तो जरुर अपडेट करे |

खाता बंद होने पर चालू कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज


अगर आप अपने बैंक खाता से कोई लेन-देन नहीं कर पा रहे है तो आप दुबारा से निम्न दस्तावेज जमा करा कर दुबारा से खाता चालू करा सकते है-

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • पैन कार्ड की फोटो कॉपी
  • 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आवेदन पत्र

खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन | khata chalu karne ka application


सम्बोधन ——————–सेवा में, श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय, बैंक का नाम ब्रांच का नाम आदि |
दिन्नांक———————–आवेदन लिखने का दिन्नांक |
विषय ———————–बंद खाता तो पुन: चालू कराने के लिए आवेदन |
अभिनिवेदन—————–महोदय/महाशय, आदि
विषय-वस्तु——————-अपना नाम, विवरण जैसे अकाउंट नंबर,जमा किया जाने वाला डाक्यूमेंट्स, आदि
अभिवादन——————–धन्यावाद |
अभिनिवेदन——————-भवदीय


बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन | khata chalu karne ke liye application


सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
पंजाब नेशनल बैंक
सिवान, बिहार
दिन्नांक : जनवरी 02, 2024

विषय : बंद खाता पुनः चालू कराने के लिए आवेदन

महाशय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम राकेश कुमार है और आपके ब्रांच में मेरा एक बचत खाता चल रहा है जिसका खाता संख्या 2525XX14 है जो कि निजी कारणों से मैंने पिछले 2 साल से कोई लेन-देन नहीं किया है | आज मैंने जब पैसा ट्रान्सफर करने के लिए कोशिश कर रहा हूँ तो नहीं हो पा रहा है |

अत: आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे इस खाता को जल्द से जल्द चालू करने की कृपा प्रदान करे | इसके साथ में जरूरी दस्तावेज की कॉपी संलग्न कर रहा हूँ |

सधन्यवाद !

भवदीय
नाम : राकेश कुमार
मोबाइल नंबर : 892953XX14


खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन | Khata chalu karne ke liye application


khata chalu karne ke liye application

इस प्रकार आप आसानी से बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन ( khata chalu karne ke liye application) लिख सकते है |

Leave a Comment