ग्राम पंचायत को प्रार्थना पत्र | Gram Panchayat application

Gram Panchayat Application : अगर आप ग्राम पंचायत को प्रार्थना पत्र लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से लिख सकते है |

ग्राम पंचायत को प्रार्थना पत्र Gram Panchayat application

ग्राम पंचायत के अंतर्गत 5-6 गाँव आते है | एक ग्राम पंचायत में मुख्यत सरपंच, मुखिया, वार्ड, पंच, आदि होते है जो अपने पंचायत सम्बन्धी कार्यो को संचालित करते है | ग्राम पंचायत के अंतर्गत होने वाले कामो में मुख्य काम निम्नलिखित है-

  • पंचायत भवन का निर्माण करवाना |
  • रोड का निर्माण करवाना |
  • मुहल्ले, गाँव को साफ-सफाई करवाना |
  • नालियों की निर्माण करवाना |
  • शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करवाना |

ग्राम प्रधान को प्रार्थना पत्र


ग्राम पंचायत आवेदन पत्र | Gram Panchayat application


सेवा में,
श्रीमान ग्राम प्रधान जी
ग्राम पंचायत माधोपुर
दिन्नांक – जनवरी 01, 2023

विषय :रोड बनवाने के लिए आवेदन पत्र |

महोदय,
सविनय निवेदन है कि हम आपके ग्राम पंचायत माधोपुर के निवासी है | आपको अवगत कराना चाहते है कि मेरे गाँव के नाले वाला जो रोड है उसका निर्माण नहीं होने से उस रास्ते आने -जाने में समस्या का सामना करना पड़ता है |

अत: आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त बातो को ध्यान में रखते हुए हमारे गाँव के नाले वाला रोड पुन: निर्माण कराने की कृपया प्रदान करे | इसके लिए समस्त ग्रामवासी आभारी रहेगा |

सधन्यवाद !

भवदीय
समस्त ग्रामवासी


Gram Panchayat application | ग्राम पंचायत को प्रार्थना पत्र


ग्राम पंचायत आवेदन पत्र Gram Panchayat application

इस प्रकार आप आसानी से “ग्राम पंचायत को प्रार्थना पत्र | Gram Panchayat application” लिख सकते है |

Leave a Comment