Internship joining Application in Hindi : अगर आप स्टूडेंट है और आप किसी और आप इंटर्नशिप के लिए किसी कंपनी से जुड़ना चाहते है, और आवेदन के माध्यम से अपने प्रधानाचार्य से इंटर्नशिप के लिए आवेदन देना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप इंटर्नशिप के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी लिख सकते है |
इंटर्नशिप को हिंदी में प्रशिक्षण कहते है | जब आप किसी कॉलेज से आप अपने उच्च शिक्षा प्राप्त करते हुए उस ट्रेड में ट्रेनिंग के लिए किसी कम्पनी से कुछ समय के लिए जुड़ते है तो उसे इंटर्नशिप (प्रशिक्षण) कहते है | इंटर्नशिप के माध्यम से आप अपनी फील्ड का प्रैक्टिस कर सकते है |
इंटर्नशिप कि अवधि कुछ लिमिट समय के लिए होता है जिसमे आप प्रशिक्षण ले सकते है | प्रशिक्षण के समय बहुत कंपनी आपको कुछ मानदेय भी करती है और इंटर्नशिप पूरा होने के बाद आप सर्टिफिकेट मिलता है, जो आपके भविष्य में ग्रोथ के लिए कारगर होता है |
Internship Application in Hindi | इंटर्नशिप के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी
श्रीमान मानव संसाधन विभाग,
पी. एम इलेक्ट्रिक
सूरजपुर
दिन्नांक : जनवरी 10, 2024
विषय : प्रशिक्षण ज्वाइन करने के लिए आवेदन पत्र |
सर,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम राहुल सिंह और मैं आर. एन. एस इंजीनियरिंग कॉलेज का अंतिम वर्ष का छात्र हूँ | मुझे आज न्यूज़ पेपर के माध्यम से पता चला कि आपके कंपनी में इंटर्नशिप के लिए रिक्तिया है |
अत: आपसे नम्र निवेदन है कि मुझे इस प्रशिक्षण में भाग लेने की अवसर दी जाए | जिससे मेरा आने वाला भविष्य उज्जवल हो सके | इसके लिए सदैव आभारी रहूँगा |
धन्यवाद !
भवदीय
राहुल सिंह
शिक्षक के प्रशिक्षण (इंटर्नशिप ) के लिए आवेदन पत्र | Internship joining Application in Hindi
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
राजकीय मध्य विद्यालय
माधोपुर- सिवान
दिन्नांक : जनवरी 10, 2024
विषय : इंटर्नशिप ज्वाइन करने के लिए आवेदन पत्र |
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं रवि गिरी,जे. पी महाविद्यालय, सिवान से बी. एड. अंतिम वर्ष की छात्र हूँ | श्रीमान मुझे इंटर्नशिप हेतु आपका विद्यालय आवंटित हुआ है |
अत: आपसे निवेदन है मुझे प्रशिक्षण ज्वाइन करने के लिए अनुमति प्रदान करे | इसके लिए मैं सदा आभारी रहूँगा |
सधन्यवाद!
प्रार्थी
नाम : रवि गिरी
मोबाइल : 89XX87XX89
Internship Application in Hindi | Internship ke liye Application in Hindi
इस प्रकार आप आवेदन के माध्यम से इंटर्नशिप के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी लिख सकते है |
- Section Change Application in Hindi | सेक्शन बदलने के लिए प्रार्थना पत्र
- Essay on Elephant in Hindi | हाथी पर निबंध
- पितृत्व अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र | Paternity leave Application in Hindi
- ग्राम पंचायत को प्रार्थना पत्र | Gram Panchayat application
- ग्राम प्रधान को प्रार्थना पत्र | Pradhan ke Pass Application