Collector ko Shikayat Patra : अगर आप जिला कलेक्टर को शिकायत पत्र लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से जिला कलेक्टर को आवेदन के माध्यम से शिकायत पत्र लिख सकते है|
जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट भी कहते है| जिला कलेक्टर को अंग्रेजी में District Magistrate कहते है जिसका शोर्ट नए DM होता है |जिला कलेक्टर किसी भी जिले का प्रशाशनिक मुखिया होता है जिसका कार्य अपने जिले के शासन और कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाना होता है |
जिला कलेक्ट का मुख्य भूमिकाएं राजस्व प्रशासन, विकास कार्यक्रमों का कार्यान्वयन, कानून व्यवस्था, आपदा प्रबंधन, चुनाव आदि करवाना होता है|जिला कलेक्ट बनने के लिए सिविल सेवा परीक्षा पास करना होता है जिनका अच्छा रैंक आता है उन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चुना जाता है|
जिला कलेक्टर को आप ऑफिस के कार्यालय पर फ़ोन, वेबसाइट पर जाकर शिकायत भी कर सकते है| लेकिन सबसे सही रहेगा की आप जिला जिला कलेक्टर को आवेदन पत्र के माध्यम शिकायत कर सकते है |
जिला कलेक्टर को शिकायत पत्र का प्रारूप (Collector ko Shikayat Patra)
शीर्षक:………………………………………. जिला कलेक्टर महोदय/महोदया”
दिनांक:……………………………………….जिस तारीख को आवेदन लिख रहे है उसको लिखे
वर्तमान पता:………………………………… अपना वर्तमान पता लिखें।
विषय:…………………………………………. पत्र के विषय लिखें।
सम्मान:………………………………………..”महाशय” से पत्र शुरू करें।
शिकायत का विवरण……………………….: अपनी शिकायत विवरण लिखें।
तथ्य और प्रमाण:…………………………… अपनी शिकायत का समर्थन करने के लिए तथ्यों और प्रमाण हो तो शामिल करे|
आपका अनुरोध:…………………………….स्पष्ट रूप से बताएं कि आप जिला कलेक्टर से क्या चाहते हैं।
समापन:……………………………………… “धन्यवाद” या “भवदीय” के साथ पत्र समाप्त करें।
हस्ताक्षर: ……………………………………..अपना हस्ताक्षर करें।
पंचायत भवन के निर्माण सबंधी जिला कलेक्टर को शिकायत पत्र
सेवा में,
जिला कलेक्टर महोदय,
जिला – छपरा
बिहार– 841267
विषय : पंचायत भवन में निर्माण में गड़बड़ी होने पर शिकायत पत्र |
महाशय,
मेरा नाम सोनू है और मैं ग्राम रामपुर का निवासी हूँ | महोदय आपको सूचित करना चाहते है कि मुख्यमंत्री विकास योजना के अंतर्गत मेरे गाँव में पंचायत भवन का निर्माण 6 महीना पूर्व हुआ है |
श्रीमान कुछ दिन पहले जिस पंचायत भवन का निर्माण उसके दीवाल टूटने लगे हैं और टाइल्स भी टूटने लगे है|
अतः आपसे नम्र निवेदन है कि पंचायत भवन निर्माण में कार्य करने वाले ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश जारी करें और निर्माण को सुचारु करने के लिए आदेश जारी करें |
“धन्यवाद”
भवदीय
नाम :- सोनू समाज सेवी
रामपुर, छपरा
कलेक्टर को आवेदन पत्र |
शरांश :
आशा करता हूँ इस आवेदन के माध्यम से आप जिला कलेक्टर को शिकायत पत्र लिखने की फॉर्मेट एवं आवेदन पत्र इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है, जो आपकोजिला कलेक्टर को शिकायत पत्र लिखने से आप निश्चित रूप से समाधान प्राप्त कर सकते है| इसके अलावा आपके मन में कोई सवाल हो तो जरुर कमेंट्स के माध्यम से पूछ सकते है |
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पास आवेदन पत्र कैसे लिखें ? [application to block education officer]