SDO ko Application in Hindi : अगर आप एस. डी. ओ. को आवेदन लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप आसानी से लिख सकते है |
एस डी ओ का फुल फॉर्म Sub-Divisional Officer होता है, जिनको हिंदी में उपविभागीय अधिकारी कहते है, एस डी ओ का मुख्य कार्य बिभिन्न ब्लाको के कार्यो को सुचारू रूप से जल्द से जल्द समाधान करना होता है | एक उपविभागीय अधिकारी के द्वारा किये जाने वाले मुख्य कार्यो में विभिन्न विभागों के काम की निगरानी, कानून व्यवस्था बनाए रखना, अपने क्षेत्र का विकास करना आदि है|
SDO application in Hindi | एस डी ओ को आवेदन
सेवा में,
श्रीमान उपविभागीय अधिकारी,
सिवान , बिहार
दिन्नांक : 14 जनवरी, 2023
विषय : जमीनी विवाद के संदर्भ में |
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि मै मुकेश सिंह, पुत्र प्रभु सिंह, ग्राम रामपुर के स्थायी निवासी हूँ | श्रीमान आपको अवगत कराना चाहते है कि मेरे गाँव केविधायक पुत्र राम कपूर ने मेरे रोड के किनारे जो जमीन है उस पर निर्माण कार्य चालू करा दीये है, जिसका कीमत अभी लाखों में है | मैंने जब कार्य रोकने की कोशीश की तो उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी है |
अत: श्रीमान आपसे नम्र निवेदन है कि उपरोक्त बातो को ध्यान में रखते हुए उनके कार्यो को रोके और सख्त से सख्त करवाई करने की कृपा प्रदान करे | जिसके लिए मैं और मेरा गरीब परिवार आपका सदा आभारी रहेगा |
सधन्यवाद !
भवदीय,
मुकेश सिंह
रामपुर
SDO ko Application in Hindi
आशा करता हूँ इस आर्टिकल के माध्यम से आप आसानी से “SDO ko Application in Hindi | एस डी ओ को आवेदन कैसे लिखे ?” लिख पायेंगे |
- BDO ke pass Application in Hindi | बीडीओ को आवेदन पत्र कैसे लिखते है ? 2023
- अंचल अधिकारी के पास आवेदन पत्र कैसे लिखें? CO ko Application Kaise Likhe
- जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन पत्र | letter to District Education officer in Hindi
- जिलाधिकारी को शिकायत पत्र | DM ko Application Kaise Likhe
- एसडीएम को आवेदन पत्र कैसे लिखें ? SDM ko Application in Hindi |