SDM ko Application in Hindi : अगर आप किसी कारण से एसडीएम को आवेदन लिखना चाहते है, तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप एसडीएम को आवेदन पत्र कैसे लिखें के बारे में जान पायेंगे |
एसडीएम का फुल फॉर्म सब डिविजनल मजिस्ट्रेट ( Sub Divisional Magistrate) होता है | जिलो को सही रूप से संचालित करने के लिए उसे उपखण्डों में बिभाजित किया जाता है, जिसका नियंत्रण सब डिविजनल मजिस्ट्रे के द्वारा किया जाता है |
एसडीएम एक पीसीएस रैंकिंग अधिकारी होता है | एसडीएम यूपी बिहार समेत कई राज्यों मेंभूमि व राजस्व संबंधी कार्य तथा केरल और तमिलनाडु में इस पद को सब कलेक्टर के रूप में जाना जाता है | एसडीएम का अपने उपखंड के तहसीलदारों पर पूर्ण नियंत्रण होता है और वह अपने उपखंड के जिला अधिकारी और तहसीलदार दोनों के बीच संबंध की एक कड़ी का प्रतिनिधित्व करता है।
एसडीएम के द्वारा किया जाने वाला मुख्य कार्य –
- शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण एवं निर्गमन |
- ओबीसी, एससी/एसटी और डोमिसाइल जैसे प्रमाणपत्र जारी करना।
- राजस्व का कार्य |
- चुनाव आधारित कार्य |
- वाहन पंजीकरण |
- ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण एवं जारी करना |
- विवाह पंजीकरण |
sdm ko application kaise likhe in hindi | एसडीएम को आवेदन पत्र कैसे लिखें
सेवा में,
श्रीमान सब डिविजनल मजिस्ट्रेट,
कानपुर
विषय : रास्ता विवाद के सम्बन्ध में |
सविनय निवेदन है कि मै प्राथी प्रकाश , पिता श्री राम नारायण सिंह, ग्राम रामपुर, जिला कानपुर के स्थायी निवासी हूँ | महोदय मेरे घर तक पहुचने का एक रास्ता रामू के घर के सामने जो गली न 5, खसरा न 10 में स है जो मुझे नहीं मालुम सरकारी है या निजी है और यह रास्ता चालू अवस्था में था |
मुझे बिना बताये रामू ने रास्ता बंद कर दिया है | जो मेरे घर तक जाने के एक मात्र रास्ता है जिसके परिणाम मुझे अपने घर तक आने जाने में समस्या हो रही है | कल शाम रामू को जब मैंने रास्ता खोलने को कहा तो उसने गाली डी और आगे पीटने की धमकी दी है |
अतः श्रीमान आपने मेरा नम्र निवेदन है जल्द से जल्द उक्त समस्या से निदान के लिए जरूरी करवाई करे जिससे मुझे और मेरे परिवार को आने जाने में समस्या का निदान हो सके | इस आवेदन के साथ अपनी खेत की रजिस्ट्री की कागज जिसपे लिखा हुआ ही मेरे घर के समें से 12 फीट की रोड है और अपना आधार
कार्ड संलग्न कर रहा हूँ |
सधन्यवाद !
भवदीय ,
नाम : प्रकाश
ग्राम : रामपुर
जिला : कानपुर
एसडीएम को आवेदन पत्र कैसे लिखें ? SDM ko Application in Hindi |
- सिक्योरिटी गार्ड रिजाइन लेटर हिंदी | Resign letter Kaise likhte hain
- सिक्योरिटी गार्ड छुट्टी के लिए एप्लीकेशन | Security guard leave Application in Hindi
- सिक्योरिटी गार्ड के लिए आवेदन पत्र 2023| Sample Application for Security Guard Job in Hindi|
- नया बिजली मीटर लगवाने के लिए एप्लीकेशन | Bijli Meter Change Application in Hindi