जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन पत्र | letter to District Education officer in Hindi

letter to District Education officer in Hindi : अगर आप किसी कारण से जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन पत्र कैसे लिखे के बारे में लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से लिख सकते है |

जिला शिक्षा अधिकारी किसी भी जिले का मुख्य अधिकारी होता है जिसका काम जिले में शिक्षा सम्बन्धी देख-भाल करना और उसको सुचारू रूप से चलाना | जिला शिक्षा अधिकारी के मुख्य कार्यो जैसे – बच्चो को पाठ्यक्रम समय पर देना, केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चालू योजनावो को सही तरीके के पालन करवाना, विद्यालय का निरक्षर करना, आदि |

अगर आपको शिक्षा सम्बंधित कोई भी समस्या और अनुरोध है तो आप जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन पत्र लिख सकते है |


जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन पत्र कैसे लिखें ?


सेवा में,
श्रीमान शिक्षा अधिकारी,
सिवान, बिहार |

दिन्नांक : 02, दिसम्बर 2023

विषय : विद्यालय में शौचालय निर्माण के लिए आवेदन पत्र |

महाशय,
सविनय निवेदन है कि राजकीय विद्यालय गोपालपुर में विगत 5 महीनो से शौचालय की दीवाल टूट गया है जिसके कारण बच्चो और अध्यापको को शौचालय जाने में डर लगता है, किसी भी दिन दीवाल गिर सकते है जिससे किस भी बच्चे और अध्यापको को नुकसान हो सकता है |

अत: आपसे नम्र निवेदन है कि उपरोक्त बातो को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में शौचालय निर्माण के लिए आदेश जारी करे | जिसके लिए सदा आभारी रहेंगे |
सधन्यवाद !

समस्त गोपालपुर निवासी


letter to District Education officer in Hindi


जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन पत्र letter to District Education officer in Hindi

Leave a Comment