जिलाधिकारी को शिकायत पत्र | DM ko Application Kaise Likhe

By | December 1, 2023

DM ko Application Kaise Likhe : अगर आप किसी कारण से जिला अधिकारी को शिकायत पत्र अनुरोध पत्र लिखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से लिख पाएंगे |

जिलाधिकारी को शिकायत पत्र DM ko Application Kaise Likhe

DM का फुल फॉर्म District Magistrate होता है जिसको हिंदी में जिला अधिकारी कहते है | एक जिले में मुख्यत एक जिला अधिकारी नियुक्त किये जाते है | जिला अधिकारी द्वारा पुरे जिले में होने वाले विकास कार्यो को सुचारू रूप से कराना और निरिक्ष्र्ण करना होता है |

जिला अधिकारी के द्वारा किये जाने वाले कार्यो में मुख्यत किये जाने वाले कार्य जैसे रोड निर्माण, विद्यालय निर्माण तथा देख रेख, पंचायत विकास, शहरी विकास, नाहर / नाला निर्माण, आदि है | दुसरे शव्दों में कहे तो जिला अधिकारी के अधीन पुरे जिले का विकास के साथ साथ कानून व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने में आदेश देना है |

आप जिला अधिकारी को किसी भी योजना संबधी अनुरोध व शिकायत के लिए आवेदन लिख सकते है


DM ko Application Kaise Likhe | जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र


सेवा में,
जिला अधिकारी महोदय,
जिला – कानपुर
उत्तर प्रदेश– 841267

विषय : गाँव के सड़क निर्माण हेतु |

महाशय,

सविनय निवेदन यह है कि मै राकेश पाण्डेय है और मैं ग्राम सोनपुर का निवासी हूँ | महाशय इस पत्र के माध्यम से आपको सूचित करना चाहते हैं कि ग्राम सोनपुर के गली नंबर 4 का जो रास्ता है वह कच्चा रास्ता है जब भी बरसात होती है रोड पर कीचड़ हो जाता है और आने जाने में बहुत परेशानी होती है इस रास्ते के संदर्भ में मैंने अपने प्रधान कोसू चित किया लेकिन उनकी तरफ से कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गया |

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए मेरी गली का सड़क निर्माण करने का आदेश जारी करें जिससे आने वाली बरसात के पहलेहमारी समस्या हल हो सके |

सधन्यवाद |

भवदीय
राकेश पाण्डेय और समस्त ग्रामवासी


जिलाधिकारी को अनुरोध पत्र | dm application in hindi


DM ko Application Kaise Likhe जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र

जिलाधिकारी को शिकायत पत्र | jila adhikari ko patra


सेवा में,
जिला अधिकारी महोदय,
जिला – कानपुर
उत्तर प्रदेश– 841267

विषय : पंचायत भवन में निर्माण सम्बंधित शिकायत पत्र |

महाशय,

मेरा नाम राकेश पाण्डेय है और मैं ग्राम गोपालपुर का निवासी हूँ | महोदय आपको सूचित करना चाहते है कि मुख्यमंत्री विकास योजना के अंतर्गत मेरे गाँव में पंचायत भवन का निर्माण हुआ है |

श्रीमान आपको अवगत कराना चाहेंगे कि मेरे गांव में जो पिछले महीने पंचायत भवन का निर्माण हुआ था उसके दीवाल टूटने लगे हैंऔरउसमेंजो टाइल्स लगा हुआ था उसमें क्रैक आने लगे हैं |

अतः आपसे नंबर निवेदन है कि पंचायत भवन निर्माण मेंकार्य करने वाले ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश जारी करें और निर्माण को सुचारु करने के लिए आदेश जारी करें |

भवदीय
नाम :- राकेश पाण्डेय
गोपालपुर सिवान


जिलाधिकारी को शिकायत पत्र


जिलाधिकारी को शिकायत पत्र jila adhikari ko patra

इस प्रकार आप आसानी से जिलाधिकारी को शिकायत पत्र | DM ko Application Kaise Likhe लिख सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *