BDO ke pass Application in Hindi | बीडीओ को आवेदन पत्र कैसे लिखते है ? 2023

By | December 6, 2023

BDO ke pass Application in Hindi  : अगर आप बीडीओ को आवेदन लिखना चाहते है तो, इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी लिख सकते है |

BDO ke pass Application in Hindi बीडीओ को आवेदन पत्र कैसे लिखते है

बीडीओ का फुल फॉर्म Block Development Officer होता है | बीडीओ का मुख्य काम ग्रामीण विकास और विकास कार्यो को प्रबन्धन करना होता है | बीडीओ के द्वारा किये जाने वाले मुख्य कार्य जैसे आर्थिक विकासो का मूल्यांकन करना, स्थानीय संसाधनों की पहचान करना और उनका उपयोग करना, विभिन्न सरकारी  योजनाओं के लाभार्थियों की पहचान करना और उन्हें योजनाओं के तहत लाभ पहुचना |


BDO ke pass Application in Hindi | प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास आवेदन पत्र


सेवा में,
श्रीमान प्रखंड विकास पदाधिकारी,
पचरुखी, सिवान

विषय : प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत राशी नहीं मिलने के संदर्भ में |

महाशय,
सविनय निवेदन है कि मै मुकेश कुमार, पुत्र प्रभु सिंह, ग्राम बरियारपुर के निवासी हूँ | श्रीमान आपको अवगत कराना चाहूँगा कि विगत 2 वर्ष पहले मैंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाले घर के लिए आवेदन किया था | जिसके संबधी सभी आवश्यक दस्तावेज अपने वर्त्तमान पार्षद लूलू लाल को जमा का दीये थे | लेकिन उसके लिए मुझे अभी तक कोई राशी मुहैया नहीं करायी गई, मेरे पार्षद लूलू लाल के अनुसार मेरा फार्म 6 महीना पहले ही स्वीकार हो गया है | मेरे साथ के सभी लोगो का अनुमानित राशी पहले ही मिल चुकी है और उनका घर भी बन चूका है |

अत: महोदय आपसे नम्र निवेदन है कि मामले की जाँच कर मुझे भी सरकार के तरफ से मिलने वाली राशी मुहैया कराया जाए | जिसके लिए सदा आभारी रहूँगा |

सधन्यवाद !

भवदीय,
मुकेश कुमार


BDO ke pass Application in Hindi | बीडीओ को आवेदन पत्र कैसे लिखते है ?


BDO ke pass Application in Hindi बीडीओ को आवेदन पत्र कैसे लिखते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *