TC ke liye application in Hindi : अगर आप किसी और कॉलेज/ स्कूल में नामांकन लेना चाहते है, या आपने अभी 10वी, 12वी पास किया है और किसी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है, तो उसके लिए टीसी की जरुरत होती है जो कि वर्तमान स्कूल/कॉलेज के द्वारा प्रदान किया जाता है|
टीसी (TC) का फुल फॉर्म इंग्लिश में Transfer Certificate और हिंदी में स्थानांतरण प्रमाण पत्र कहते है | स्थानांतरण प्रमाण पत्र किसी कॉलेज/स्कूल के द्वारा तब जारी किया जाता है , जब आपने उस स्कूल की पूरी पाठ्यक्रम पूरी कर ली है या किसी निजी कारणों से किसी अन्य स्कूल/कॉलेज में अपना नामांकन लेना चाहते है |
TC application in Hindi | Application for TC in Hindi
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक मदोदय,
राजकीय विद्यालय , पचरुखी
सिवान – 841212
दिन्नांक : 14 नवम्बर, 2023
विषय : स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र
सविनय निवेदन है कि मैं रामू कुमार आपके विद्यालय के 8वी कक्षा का छात्र हूँ | महाशय , आपको अवगत कराना चाहते है कि मेरे पापा का स्थानांतरण सिवान जिले से पटना जिला हो गया है, जिसके कारण मुझे आगे की अपनी पढाई जारी रखने के लिए स्थानांतरण प्रमाण पत्र की जरुरत है जिससे मेरा नामांकन आसानी से हो सके |
अत : आपसे नम्र निवेदन है कि स्थानांतरण प्रमाण पत्र जारी करने का कृपया प्रदान करे | जिसका सदैव आभारी रहूँगा’ |
सधन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी छात्र
रामू कुमार
वर्ग : 8वी
T C application in Hindi | TC application Hindi
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
राजकीय मध्य विद्यालय गम्हरिया पचरुखी
सिवान
दिनांक : 14 दिसंबर2023
विषय : स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र |
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय से दसवीं कक्षा का छात्र हूँ | मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं दसवीं बोर्ड में फर्स्ट डिवीजन से पास हुआ हूँ | मुझे अपने आगे की पढ़ाई जारी रखने के लि एमहाविद्यालय में नामांकनकरना होगा जिसके लिए मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता है |
अतः आपसे नंबर निवेदन है कि उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए | मुझे जल्द से जल्द स्थानांतरण प्रमाण पत्र जारी करने काकृपा प्रदान करें जिसके लिए मैं सदा आभारी रहूंगा |
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम : मोनू कुमार
वर्ग : दसवीं
रोल नंबर – 15
Principal tc ke liye Application in Hindi | t c ke liye application in hindi
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
डी ए वी सिवान
बिहार
दिनांक : 13 दिसंबर 2023
विषय : स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र |
महोदय
सविनय निवेदन है कि मैं मोनू कुमार आपका महाविद्यालय का बी एस सी अंतिम वर्ष का नियमित छात्र हूं | महोदय वर्ष 2023 में आपके महाविद्यालय के अंतिम वर्ष की परीक्षा सफलता पूर्वक पास की है | महोदय मैं अपने आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए महाविद्यालय में नामांकन लिया है जिसके लिए मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता है |
अत: श्रीमान से निवेदन है किआप मुझे शीघ्र ही स्थानांतरण प्रमाण पत्र जारी करने का कृपा प्रदान करें | जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा |
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम : मोनू
वर्ग : बी एस सी
- SDO ko Application in Hindi | एस डी ओ को आवेदन कैसे लिखे ?
- BDO ke pass Application in Hindi | बीडीओ को आवेदन पत्र कैसे लिखते है ? 2023
- अंचल अधिकारी के पास आवेदन पत्र कैसे लिखें? CO ko Application Kaise Likhe
- जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन पत्र | letter to District Education officer in Hindi
- जिलाधिकारी को शिकायत पत्र | DM ko Application Kaise Likhe