Mahila Thana Prabhari ko Aavedan Patra : अगर आप ये जानना चाहते है कि महिला थाना में एप्लीकेशन कैसे लिखे, तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से लिख सकते है |
एक महिला थाना प्रभारी के अंतर्गत एक थाना की जितनी भी पुलिस और अन्य सदस्य होते है वह महिला थाना प्रभारी के आदेश अनुसार कार्य करते है | किसी भी महिला थाना में महिला थाना प्रभारी को एसओ, एसएचओ थानेदार और कोतवाल, प्रभारी निरीक्षक के नाम से जानते हैं।
अगर आपका किसी से लड़ाई – झगडा, साथ में धोखाधड़ी, फर्जी तरीके से पैसे की निकासी, किसी के साथ जमीनी विवाद, और चोरी- लूट पाट, आदि, जैसे घटनावो से ग्रसित है तो आप आवेदन के माध्यम से महिला थाना प्रभारी को आवेदन पत्र लिख सकते है |
महिला थाने में शिकायत कैसे करें ? महिला थाना में एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
सेवा में,
थानाप्रभारी महोदया,
महिला थाना सिवान
बिहार
विषय : घरेलु हिंसा के सम्बन्ध में आवेदन पत्र |
महोदया,सविनय निवेदन है कि मै प्रमिला कुमारी पत्नी दरोगा सिंह, आपके थाने सिवान के अंतर्गत आने वाले गाँव भोजपुर की निवासी हूँ | महोदया मेरे पति दरोगा सिंह हर दिन छोटी-छोटी बातो को लेकर मुझे मारते-पिटते रहते है और मुझे घर से निकालने की धमकी देते रहते है | हमारी शादी आज से 5 वर्ष पूर्व हुई है और हमारे 2 बच्चे भी है | आज कल उन्होंने बच्चो के स्कूल फी और भरण-पोषण के लिए पैसा देना भी बंद कर दिए है |
अत: महोदया आपसे नम्र निवेदन है कि मेरी पति के आचरण को सुधारने और समझाने की कोशिश करे, जिससे हमारा घर ख़ुशहाली से चल सके | इसके लिए मै सदा आभारी रहूंगी |
सधन्यवाद !
भवदीय,
प्रमिला कुमारी
भोजपुर
महिला थाना में एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
इस प्रकार आप आसानी से “महिला थाना में एप्लीकेशन कैसे लिखे ? Mahila Thana Prabhari ko Aavedan Patra ” लिख सकते है |
- थाना प्रभारी को आवेदन पत्र | Thana me application Kaise likhe
- बैंक का पासबुक खो जाने पर क्या करे? Bank Passbook Lost Application in Hindi
- Vidhayak ko Application Kaise likhe | सड़क निर्माण हेतु विधायक को प्रार्थना पत्र
- साख पत्र क्या है ? साख का क्या अर्थ है Sakh Patra Kya Hai
- Essay on Television in Hindi | टेलीविजन पर निबंध