महिला थाना में एप्लीकेशन कैसे लिखे ? Mahila Thana Prabhari ko Aavedan Patra

Mahila Thana Prabhari ko Aavedan Patra : अगर आप ये जानना चाहते है कि महिला थाना में एप्लीकेशन कैसे लिखे, तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से लिख सकते है |

महिला थाना में एप्लीकेशन कैसे लिखे Mahila Thana Prabhari ko Aavedan Patra

एक महिला थाना प्रभारी के अंतर्गत एक थाना की जितनी भी पुलिस और अन्य सदस्य होते है वह महिला थाना प्रभारी के आदेश अनुसार कार्य करते है | किसी भी महिला थाना में महिला थाना प्रभारी को एसओ, एसएचओ थानेदार और कोतवाल, प्रभारी निरीक्षक के नाम से जानते हैं।

अगर आपका किसी से लड़ाई – झगडा, साथ में धोखाधड़ी, फर्जी तरीके से पैसे की निकासी, किसी के साथ जमीनी विवाद, और चोरी- लूट पाट, आदि, जैसे घटनावो से ग्रसित है तो आप आवेदन के माध्यम से महिला थाना प्रभारी को आवेदन पत्र लिख सकते है |


महिला थाने में शिकायत कैसे करें ? महिला थाना में एप्लीकेशन कैसे लिखे ?


सेवा में,
थानाप्रभारी महोदया,
महिला थाना सिवान
बिहार

विषय : घरेलु हिंसा के सम्बन्ध में आवेदन पत्र |

महोदया,सविनय निवेदन है कि मै प्रमिला कुमारी पत्नी दरोगा सिंह, आपके थाने सिवान के अंतर्गत आने वाले गाँव भोजपुर की निवासी हूँ | महोदया मेरे पति दरोगा सिंह हर दिन छोटी-छोटी बातो को लेकर मुझे मारते-पिटते रहते है और मुझे घर से निकालने की धमकी देते रहते है | हमारी शादी आज से 5 वर्ष पूर्व हुई है और हमारे 2 बच्चे भी है | आज कल उन्होंने बच्चो के स्कूल फी और भरण-पोषण के लिए पैसा देना भी बंद कर दिए है |

अत: महोदया आपसे नम्र निवेदन है कि मेरी पति के आचरण को सुधारने और समझाने की कोशिश करे, जिससे हमारा घर ख़ुशहाली से चल सके | इसके लिए मै सदा आभारी रहूंगी |

सधन्यवाद !

भवदीय,
प्रमिला कुमारी
भोजपुर


महिला थाना में एप्लीकेशन कैसे लिखे ?


महिला थाना में एप्लीकेशन कैसे लिखे Mahila Thana Prabhari ko Aavedan Patra

इस प्रकार आप आसानी से “महिला थाना में एप्लीकेशन कैसे लिखे ? Mahila Thana Prabhari ko Aavedan Patra ” लिख सकते है |

Leave a Comment