Thana me application Kaise likhe : अगर आप थाना प्रभारी को किसी शिकायत के लिए आवेदन लिखना चाहते है तो, इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से लिख सकते है|
एक थाना प्रभारी के अंतर्गत एक थाना की जितनी भी पुलिस और अन्य सदस्य होते है वह थाना प्रभारी के आदेश अनुसार कार्य करते है | किसी भी थाना में थाना प्रभारी को एसओ, एसएचओ थानेदार और कोतवाल, प्रभारी निरीक्षक के नाम से जानते हैं।
अगर आपका किसी से लड़ाई – झगडा, साथ में धोखाधड़ी, फर्जी तरीके से पैसे की निकासी, किसी के साथ जमीनी विवाद, और चोरी- लूट पाट, आदि, जैसे घटनावो से ग्रसित है तो आप आवेदन के माध्यम से थाना प्रभारी को आवेदन पत्र लिख सकते है |
थाना प्रभारी को आवेदन पत्र नमूना
थाना प्रभारी को आवेदन पत्र लिखते समय निम्न बिन्दुवो को शामिल करना चाहिए-
- शिकायतकर्ता /सूचनाकर्ता का विवरण जैसे नाम और पत्ता |
- जिस दिन घटना हुई उसका का समय, तारीख |
- पीड़ित का नाम – जो व्यक्ति पीड़ित है उसका विविरण
- घटना कैसे हुई और घटना से होने वाला नुकसान , आदि |
जमीनी विवाद होने पर थाना प्रभारी को आवेदन | Thana me application Kaise likhe
सेवा में,
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय
सिवान, बिहार
दिन्नांक : दिसम्बर 21, 2023
विषय : जमीन संबंधी मामले के लिए आवेदन पत्र |
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं रामू कुमार, सुपुत्र स्वामी नाथ सिंह, आपके थाना सिवान के गोपालपुर के निवासी हूँ | आपको सूचित करना चाहते है की मेरे और मेरे भाई उपेन्द्र कुमार सुपुत्र विक्रमा सिंह के बीच एक खेत के लिए विवाद चल रहा है, और अपनी मामला कोर्ट में चल रहा है | बिना किसी आदेश के उपेन्द्र सिंह ने आज अपना घर बनाना चालू कर दिया है |
इस क्रम में मैं जब उन्हें मना किया तो वो मानने के लिए तैयार नहीं है | इस विवाद के सम्बन्ध में हमारे मुखिया ने भी मना किया तब भी वह मानने के लिए तैयार नहीं है और झगडा करने को तैयार है | इस क्रम में मुझे और मेरे पुत्र को हल्की चोट आई है |
अत: श्रीमान आपसे नम्र निवेदन है कि उपरोक्त बातो को ध्यान में रखते हुए जमीनी विवाद को जल्द से जल्द सुलझाने की कृपा प्रदान करे |
भवदीय,
रामू कुमार सिंह
गोपालपुर
थाना प्रभारी को आवेदन पत्र | Thana Prabhari ko Application in Hindi
मोबाइल चोरी होने पर थाना प्रभारी को आवेदन | Application for Thana Prabhari in Hindi
सेवा में,
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय
सिवान, बिहार
दिन्नांक : दिसम्बर 21, 2023
विषय : मोबाइल चोरी होने के सम्बन्ध में आवेदन पत्र |
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं रामू कुमार, सुपुत्र स्वामी नाथ सिंह, आपके थाना सिवान के गोपालपुर के निवासी हूँ | आपको सूचित करना चाहते है कल जब मैं अपने विद्यालय से घर आ रहा था तब किसी अज्ञात ने मेरी पॉकेट से मोबाइल चोरी कर ली | मेरे मोबाइल का विवरण इस प्रकार है – मोबाइल ब्रांड : सैमसंग G67—–IMEI नंबर : 98xx98—–रंग : नीला |
अत: श्रीमान आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे मोबाइल को जल्द से जल्द खोजने की उचित कदम उठाये | जिसके लिए सदा आभारी रहेंगे |
भवदीय,
रामू कुमार सिंह
गोपालपुर
Thane me Application Kaise likhe | थाना प्रभारी को एप्लीकेशन इन हिंदी
मोटरसाइकिल चोरी होने पर थाना प्रभारी को आवेदन | Thana Prabhari ko Application in Hindi
सेवा में,
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय
सिवान, बिहार
दिन्नांक : दिसम्बर 21, 2023
विषय : बाइक चोरी होने के संदर्भ में |
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं रामू कुमार, सुपुत्र स्वामी नाथ सिंह, आपके थाना सिवान के गोपालपुर के निवासी हूँ | आपको सूचित करना चाहते है कल शाम को मेरे घर के अन्दर अज्ञात लोगो ने गेट का ताला तोड़कर मेरा बाइक जिसका नंबर BR89C XX78,कंपनी हीरो, चोरी कर ली गई है |
अत: श्रीमान आपसे नम्र निवेदन है कि आप जल्द से जल्द मेरी बाइक खोजने की कृपया प्रदान करे और उचित कदम उठाये जिससे मेरी बाइक मिल जाय | जिसके लिए सदा आभारी रहेंगे |
भवदीय,
रामू कुमार सिंह
गोपालपुर
इस प्रकार आप आसानी से थाना प्रभारी को आवेदन पत्र | Thana me application Kaise likhe लिख पायेंगे |
- बैंक का पासबुक खो जाने पर क्या करे? Bank Passbook Lost Application in Hindi
- Vidhayak ko Application Kaise likhe | सड़क निर्माण हेतु विधायक को प्रार्थना पत्र
- साख पत्र क्या है ? साख का क्या अर्थ है Sakh Patra Kya Hai
- Essay on Television in Hindi | टेलीविजन पर निबंध
- सरपंच को आवेदन पत्र | Sarpanch ko Application