कंपनी से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन | Company me Chutti ke Liye Application in Hindi

Company me Chutti ke Liye Application in Hindi : अगर आप मजदूर, सुपरवाइजर, वेल्डर, पलम्बर, फीटर, इलेक्ट्रीशियन, सफाई कर्मचारी है और किसी कारण से कुछ दिनों के लिए कंपनी से कंपनी से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप आसानी से लिख सकते है |

कंपनी से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन Company me Chutti ke Liye Application in Hindi

कंपनी से छुट्टी के लिए अप्लाई करने के लिए कुछ मुख्य कारण निम्नलिखित है-

  • तबियत ख़राब
  • परीक्षा
  • परिवार में किसी सदस्य की तबियत ख़राब
  • शादी के लिए छुट्टी
  • आकस्मिक मृत्यु
  • कोई सामान खरीदना
  • पेरेंट्स मीटिंग ,आदि

शादी के लिए कंपनी में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र | Company me Chutti ke Liye Application


सेवा में,
श्रीमान मैनेजेर साहब,
मोनू इंडस्ट्रीज, सिवान
बिहार
दिन्नांक : दिसम्बर 22, 2024

विषय : छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम राकेश सिंह है | आपकी कंपनी में फीटर के पद पर तैनात है | मुझे यह बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि मेरे बेटी की शादी तय हुई है जो कि दिन्नांक 15 जनवरी, 2024 को होना है | महोदय आपसे निवेदन है कि मेरे बेटी के शादी के लिए मुझे 10 दिनों की छुट्टी देने की कृपया प्रदान करे | मैं अपने बेटी के शादी के उपलक्ष्य में दिन्नांक 08 जनवरी 2024 से 17 जनवरी 2024 तक कंपनी में अनुपस्थित रहूँगा |

अत: आपसे नम्र निवेदन है कि मुझे दस दिनों कि छुट्टी देने की कृपया प्रदान करे जिसके लिए सदा आभारी रहेंगे |

सधन्यवाद !

भवदीय,
नाम : राकेश
कर्मचारी संख्या : 9889


कंपनी से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन | Company me Chutti ke Liye Application in Hindi


कंपनी से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन Company me Chutti ke Liye Application in Hindi

किसी की मृत्यु हो जाने के कारण कंपनी से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र


सेवा में,
श्रीमान कारखना प्रबंधक,
राकेश इंडस्ट्री
कानपूर
दिन्नांक : 21 दिसम्बर, 2023

विषय : घर में आकस्मिक मृत्यु होने पर छुट्टी के लिए आवेदन पत्र |

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम रमेश सिंह है आपके कंपनी में इलेक्ट्रीशियन के पोस्ट पर तैनात हूँ | महोदय आपको सूचित करना चाहते है कि पिछले रात मेरे पापा का आकस्मिक देहांत हो गया है , जिसके कारण मैं अपने घर आज दिन्नांक 22 दिसम्बर 2023 को घर जा रहा हूँ और जल्द से जल्द किर्या कर्म के बाद कुछ दिनों में वापसआने का शीघ्र कोशिश करूंगा |

अत: आपसे नम्र निवेदन है कि मुझे छुट्टी देने की कृपया प्रदान करे |

भवदीय,
नाम : रमेश सिंह
कर्मचारी संख्या : 98


कंपनी से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी | कंपनी में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन


सेवा में,
श्रीमान मैनेजेर साहब,
मोनू इंडस्ट्रीज, सिवान
बिहार
दिन्नांक : दिसम्बर 22, 2023

विषय : छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम मुरारी लाल है और मैं आपके कंपनी में ऑपरेटर के पोस्ट पर काम करता हूँ| महोदय आपको सूचित करना चाहते है कि दो दिन बाद मेरे बेटे का 1 वर्ष का हो रहा है | जिसके संदर्भ में मैं और मेरे परिवार वालो ने ग्रैंड पार्टीका आयोजन किया है, जिसके लिए मुझे 3 दिन की छुट्टी चाहिए |

अत: आपसे नम्र निवेदन है कि मुझे दिन्नांक 23 दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2023 तक छुट्टी देने का कृपया करे और आप से निवेदन है कि आप भी जन्मदिन के पार्टी में आवश्य शामिल हो |

सधन्यवाद !

भवदीय,
नाम : मुरारी लाल
कर्मचारी संख्या : 9889


कंपनी से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी | कंपनी में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन


कंपनी से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी कंपनी में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन

इस प्रकार आप आसानी से कंपनी से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन | Company me Chutti ke Liye Application in Hindi लिख सकते है |

Leave a Comment