साख पत्र क्या है ? साख का क्या अर्थ है Sakh Patra Kya Hai

Sakh Patra Kya Hai : व्यपारिक क्षेत्र में साख सम्बन्धी पत्र एक महत्वपूर्ण कड़ी का काम करते है |द रअसल, एक विक्रेता अपने प्रतिनिधि को जब माल की बिक्री बढ़ाने के उदेश्य से सूदूर क्षेत्र में भेजता है,तब उस क्षेत्र के ग्राहकों, अपने परिचित संस्थानों या बैंको से उस प्रतनिधि का सहयोग करने के लिए जो पत्र लिखे जाते है, वे साख सम्बधि पत्र कहलाते है |

साख पत्र क्या है साख का क्या अर्थ है Sakh Patra Kya Hai

इन पत्रों में विक्रेता सम्बंधित लोगो से आवश्कता पड़ने प्रतनिधि की आथिर्क मदद करने के लिए भी कहता है|

साख-पत्र में प्रतनिधि को दी जाने वाली निशिचत रकम का उल्लेख होता है, अथवा उसकी सीमा निर्धारित होती है| साख-पत्र साधारण और सर्कुलर (सामूहिक ) दो प्रकार का हो सकता है साधारण साख-पत्र द्वारा एक ब्यक्ति अथवा एक फार्म को संबोधित किया जाता है, जबकि सामूहिक साख-पत्र द्वारा एक से अधिक ब्यक्ति अथवा फर्म को संबोधित किया जाता है| साख सम्बन्धी पत्रों के कुछ उदाहरण इस प्रकार है| –


साख के लिए आवेदन पत्र | Sakh Patra Kya Hai


कपूर एंड कम्पनी ,
78 पटेल रोड,
चेनंई |

दिंनाक : 25 अगस्त, 2023

सेवा में,
प्रबंधक महोदय,
पंजाब नेशनल बैंक पटेल रोड चेन्नई |

विषय : धन के आवश्यकता के कारण साख पत्र जारी करने हेतु |

महोदय,
मै एक व्यापारिक यात्रा पर दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, पंजाब और जम्मू जा रहा हूं | मुझे यात्रा के समय धन की आवश्यकता है | मैं आपका आभारी रहूंगा यदि आप मुझे ₹35000 के साख हेतु एक परिपत्र जारी करके अपने सेवा प्रमाण सहित उक्त राशि को मेरे खाते में डेबिट कर देंगे | यह साथ पत्र जारी होने की तिथि से 3 माह तक वैध होना चाहिए |

धन्यवाद !

भवदीय
कपूर एंड कम्पनी
हस्ताक्षर


Leave a Comment