Vidhayak ko Application Kaise likhe | सड़क निर्माण हेतु विधायक को प्रार्थना पत्र

Vidhayak ko Application Kaise likhe : अगर आप विधायक को आवेदन लिखना चाहते है जैसे सड़क निर्माण हेतु विधायक को प्रार्थना पत्र, मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता आवेदन पत्र, इलाज के लिए आर्थिक सहायता आदि के आवेदन लिखना चाहते है तो, इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से लिख सकते है |

Vidhayak ko Application Kaise likhe सड़क निर्माण हेतु विधायक को प्रार्थना पत्र

विधायक को इंग्लिश में एमएलए (MLA) कहते है जिसक फुल फॉर्म Member Of Lagislative Assembly होता है,विधायक विधानसभा का एक सदस्य कहते है | अगर राज्यों के अंतर्गत आने वाली योजनायो सम्बन्धी किसी भी प्रकार के सहायता, जानकारी, आदि के लिए आप अपने क्षेत्र के विधायक से संपर्क कर सकते है और अपने किसी काम को आवेदन के द्वारा अनुरोध या शिकायत कर सकते है |

भारत में राज्यों केअंतर्गत आने वाले मुख्य योजना निम्न प्रकार से है –

  • सामाजिक सुरक्षा नि:शक्‍त पेंशन योजना
  • लाड़ली लक्ष्मी योजना
  • मुख्यमंत्री निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना
  • सामाजिक सुरक्षा विधवा/परित्यक्ता पेंशन योजना
  • मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन सहायता योजना
  • मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन योजना
  • बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना
  • बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना
  • मुख्यमंत्री उद्यमी योजना
  • बिहार स्टार्टअप योजना
  • राज्य फसल सहायता योजना
  • निःशुल्क बोरिंग योजना
  • मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना
  • अम्बेडकर विशेष रोजगार योजना

सड़क निर्माण हेतु विधायक को प्रार्थना पत्र | Vidhayak ko Application Kaise likhe 


सेवा में,
माननीय विधायक जी,
सिवान (बिहार)

दिन्नांक : 19 दिसम्बर, 2023

विषय : सड़क निर्माण हेतु विधायक को प्रार्थना पत्र

मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि हम आपके क्षेत्र के गोपालपुर के निवासी है | हमलोग काफी उम्मीद से आपको आवेदन लिख रहे है कि पिछले 3 सालो से हमारे गाँव की सड़क जरजर हुई है, बरसात के समय आने जाने में बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है | यहाँ तक कभी-कभार हमारे बच्चे विद्यालय नहीं जा पाते है | सड़क निर्माण के संदर्भ में हमने अपने प्रधान जी से सम्पर्क किया था उन्होंने बोला कि लेकिन, प्रधान जी बोला कि यह रोड हमारे अधीन नहीं आता है |

अत: मान्यवर से अनुरोध है कि उपरोक्त बातो को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द सड़क निर्माण हेतु उचित कदम उठाने की कृपा प्रदान करे |

भवदीय,
समस्त ग्रामीण गोपालपुर
हस्ताक्षर


Vidhayak ke Liye Application | सड़क निर्माण हेतु विधायक को प्रार्थना पत्र


Vidhayak ko Application Kaise likhe सड़क निर्माण हेतु विधायक को प्रार्थना पत्र

गाँव में नया विद्यालय खोलने के लिए विधायक को आवेदन कैसे लिखे


सेवा में
माननीय विधायक महोदय
सिवान बिहार

दिन्नांक : 19 फरवरी, 2023

विषय : गाँव में उच्च विद्यालय खोलने के उदेश्य में आवेदन पत्र |

मान्यवर,

सविनय निवेदन यह है कि मेरे गांव का नाम गोपालपुर है जो कि आपके विधानसभा के अंतर्गत आता है | हम लोग आपसे काफी उम्मीद के साथ आवेदन लिख रहे हैं कि जैसे कि आप जानते हैंकि मेरे गांव में उच्च विद्यालय नहीं है, जिसके कारण हमें आठवीं के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिएघर से 10 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है | जिसके लिए हमें काफी मशक्कत करनी पड़ती है और पढ़ाई में सही से समय नहीं दे पाते हैं क्योंकिअधिकांश समयआने-जाने में ही खत्म हो जाता है |

अत: आपसे नम्र निवेदन है कि उपरोक्त बातो में ध्यान देते हुए हमारे गाँव में जल्द से जल्द से उच्च विद्यालय खोलने की कृपा प्रदान करे जिसके लिए ग्रामवासी सदा आभारी रहेंगे |

भवदीय,
समस्त ग्रामीण गोपालपुर
हस्ताक्षर


निःशुल्क बोरिंग योजना के लाभ के लिए विधायक को आवेदन पत्र


सेवा में,
माननीय विधायक जी,
कानपूर (उत्तर प्रदेश)

दिन्नांक : 19 दिसम्बर, 2023

विषय : निःशुल्क बोरिंग योजना के अंतर्गत लाभ के लिए आवेदन पत्र |

मान्यवर,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम रामू कुमार पुत्र स्वामिनाथ कानपुर ग्रामीण का निवासी हूँ | महोदय काफी उम्मीद से आपको आवेदन लिख रहा हूँ कि मुख्यमंत्री निःशुल्क बोरिंग योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ के अंतर्गत हमारे खेत में बोरिंग लगाने की कृपया प्रदान करे, जिससे आस-पास के किसानो की खेती की सिचाई आसानी से हो सके |

अत: आपसे नम्र निवेदन है कि उपरोक्त बातो में ध्यान देते हुए जल्द से जल्द हमारे खेत में बोरिंग लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाये | जिसके लिए सदा आभारी रहेंगे |

भवदीय,
समस्त ग्रामीण कानपुर
हस्ताक्षर


निःशुल्क बोरिंग योजना के लाभ के लिए विधायक को आवेदन पत्र

Leave a Comment