Complaint letter against Neighbor in Hindi : अगर आप आने पड़ोसी के खिलाफ शिकायत पत्र लिखना चाहते हसी तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से कर सकते है|
अगर आपका पड़ोसी छोटी-छोटी बातो के लिए आपको धमकी, मारपीट का धमकी देता है तो आप आवेदन के माध्यम से आप अपनी नजदीकी थाना में आवेदन लिख सकते है | पड़ोसी के खिलाफ शिकायत पत्र लिखने के लिए नीचे दिए गए प्रारूप का पालन करे|
मारपीट होने पर पड़ोसी के खिलाफ शिकायत पत्र
सेवा में,
श्रीमान थाना-प्रभारी महोदय,
थाना : रसूलपुर, जिला- सिवान
दिन्नांक : जनवरी 23, 2024
विषय : मारपीट करने पर पड़ोसी के खिलाफ शिकायत पत्र
महोदय,
निवेदन है कि प्रार्थी नाम राकेश पुत्र रमेश ग्राम भोपतपुर का निवासी हूँ | महोदय आपको अवगत कराना चाहता हूँ कि मेरे पड़ोसी रामबाबू पुत्र झूलन दास कलनाली की पानी गलती से रोड पर आ जाने के कारन मुझसे मारपीट करने लगे | इस संदर्भ में मेरे भाई दामोदर ने लड़ाई छुरानी चाही तो उसको डंडा से पीटने लगे जिससे मेरे भाई को गंभीर चोट आई है|
अत: आपसे निवेदन है कि उपरोक्त बातो को ध्यान में रखते हुए मेरे पड़ोसी रामबाबू के खिलाफ उचित करवाई करे |
आपका धन्यवाद !
भवदीय
राकेश
ग्राम भोपतपुर
Complaint letter against Neighbor in Hindi
इस प्रकार आप आसानी से “पड़ोसी के खिलाफ शिकायत पत्र | Complaint letter against Neighbor in Hindi” लिख सकते है |
- Complaint letter to Police for Threatening in Hindi | धमकी देने वाले के खिलाफ थाने में शिकायत पत्र कैसे करे ?
- कंप्यूटर पर निबंध | Essay on Computer
- Gramin Jeevan par Nibandh | ग्रामीण जीवन पर निबंध
- शहरी जीवन पर निबंध 500+शब्द |Essay on Urban life in Hindi
- Internship joining Application in Hindi | इंटर्नशिप के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी