पड़ोसी के खिलाफ शिकायत पत्र | Complaint letter against Neighbor in Hindi

Complaint letter against Neighbor in Hindi : अगर आप आने पड़ोसी के खिलाफ शिकायत पत्र लिखना चाहते हसी तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से कर सकते है|

पड़ोसी के खिलाफ शिकायत पत्र Complaint letter against Neighbor in Hindi

अगर आपका पड़ोसी छोटी-छोटी बातो के लिए आपको धमकी, मारपीट का धमकी देता है तो आप आवेदन के माध्यम से आप अपनी नजदीकी थाना में आवेदन लिख सकते है | पड़ोसी के खिलाफ शिकायत पत्र लिखने के लिए नीचे दिए गए प्रारूप का पालन करे|


मारपीट होने पर पड़ोसी के खिलाफ शिकायत पत्र


सेवा में,
श्रीमान थाना-प्रभारी महोदय,
थाना : रसूलपुर, जिला- सिवान
दिन्नांक : जनवरी 23, 2024

विषय : मारपीट करने पर पड़ोसी के खिलाफ शिकायत पत्र

महोदय,
निवेदन है कि प्रार्थी नाम राकेश पुत्र रमेश ग्राम भोपतपुर का निवासी हूँ | महोदय आपको अवगत कराना चाहता हूँ कि मेरे पड़ोसी रामबाबू पुत्र झूलन दास कलनाली की पानी गलती से रोड पर आ जाने के कारन मुझसे मारपीट करने लगे | इस संदर्भ में मेरे भाई दामोदर ने लड़ाई छुरानी चाही तो उसको डंडा से पीटने लगे जिससे मेरे भाई को गंभीर चोट आई है|

अत: आपसे निवेदन है कि उपरोक्त बातो को ध्यान में रखते हुए मेरे पड़ोसी रामबाबू के खिलाफ उचित करवाई करे |
आपका धन्यवाद !

भवदीय
राकेश
ग्राम भोपतपुर


Complaint letter against Neighbor in Hindi


पड़ोसी के खिलाफ शिकायत पत्र Complaint letter against Neighbor in Hindi

इस प्रकार आप आसानी से “पड़ोसी के खिलाफ शिकायत पत्र | Complaint letter against Neighbor in Hindi” लिख सकते है |

Leave a Comment