Admission Cancel Application in Hindi | एडमिशन कैंसिल एप्लीकेशन इन हिंदी

Admission Cancel Application in Hindi (एडमिशन कैंसिल एप्लीकेशन इन हिंदी) : अगर आप ने किसी विद्यालय व कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदन किया है और किसी कारण से आप अपने नामांकन कैंसिल करवाना चाहते है तो आप आवेदन के माध्यम से अपना एडमिशन कैंसिल करवा सकते है |

Admission Cancel Application in Hindi एडमिशन कैंसिल एप्लीकेशन इन हिंदी

Admission Cancel Application in Hindi | एडमिशन कैंसिल एप्लीकेशन इन हिंदी


सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
राजकीय उच्च विद्यालय,
सिवान, बिहार
दिन्नांक : फरवरी, 21 2024

विषय : पंजीकरण रद्द करने के लिए आवेदन पत्र |

महाशय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम राहुल सिंह है और मैंने आपके विद्यालय में नामांकन 11वी कक्षा के लिए आवेदन किया है| महोदय आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मेरे पिता जी का स्थानांतरण किसी और राज्य में हो गया है, जिसके कारण अपना पंजीकरण रद्द करवाना चाहता हूँ |

अत: आपसे नम्र निवेदन है कि मेरा नामांकन रद्द करने का कृपया प्रदान करे | जिसके लिए सदा आभारी रहूँगा |

सधन्यवाद !

भवदीय
राहुल


 एडमिशन कैंसिल एप्लीकेशन इन हिंदी | पंजीकरण रद्द करने के लिए आवेदन पत्र


Admission Cancel Application in Hindi एडमिशन कैंसिल एप्लीकेशन इन हिंदी

Leave a Comment