Complaint letter to Police for Threatening in Hindi | धमकी देने वाले के खिलाफ थाने में शिकायत पत्र कैसे करे ?

Complaint letter to Police for Threatening in Hindi : अगर आपको कोई धमकी दे रहा है और आप धमकी देने वाले के खिलाफ थाने में शिकायत पत्र लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से लिख सकते है|

Threatening को हिंदी में धमकी और धमकी को इंग्लिश में Threatening कहते है | अगर आपको कोई फ़ोन के माध्यम, ईमेल के माध्यम, आमने सामने,या किसी और माध्यम से धमकी दे रहा हिया तो आप धमकी देने वाले के खिलाफ थाना में शिकायत कर सकते है |


Complaint letter to Police for Threatening in Hindi  | धमकी मिलने पर पुलिस को शिकायत पत्र


सेवा में,
श्रीमान थाना प्रभारी,
तरवारा, सिवान
बिहार
दिन्नांक : जनवरी 21, 2024

विषय : धमकी मिलने पर शिकायत पत्र |

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम रामदीन सुनार है और मैं ग्राम सहोपुर का निवासी हूँ| कल मुझे अज्ञात मोबाइल नंबर 9187XXXX89 के माध्यम से धमकी भरा कॉल आया | उस कॉल करने वाले ने अपना नाम नहीं बताया और धमकी दिया की अगर तुम 10 दिन में 10 लाख रूपये नहीं दिए तो तुम्हे तुम्हारे घर से अपहरण कर लेंगे|

जब से मेरे मोबाइल पर धमकी भरा कॉल आया है तब से मैं और परिवार के सभी सदस्य चिंतित है कि कही यह सच न हो जाए | मैं सब्जी बेचता हूँ और मैं मुश्किल से रोजाना 500 रुपया कमा पाता हूँ|

अत: आपसे निवेदन है कि उपरोक्त बातो को ध्यान में रखते हुए कॉल करने वाले के खिलाफ सख्त कारवाई करने की कृपया प्रदान करे | जिससे मैं और मेरा परिवार से डर का माहौल दूर हो सके |

धन्यवाद !

भवदीय,
नाम : रामदीन सुनार
ग्राम : सहोपुर


Complaint letter to Police for Threatening in Hindi

इस प्रकार आप आसानी से Complaint letter to Police for Threatening in Hindi | धमकी देने वाले के खिलाफ थाने में शिकायत पत्र लिख सकते है |

Leave a Comment