Application for Degree Certificate in Hindi : अगर आपने कॉलेज व अपने बोर्ड स्कूल से पास किया है, और आगे की पढाई करने के लिए नामांकन लेना चाहते है तो आवेदन के माध्यम से आप आसानी से कॉलेज से अपना डिग्री प्रमाणपत्र ले सकते है |

कॉलेज से डिग्री प्रमाणपत्र लेने के लिए आवेदन पत्र लिखते समय निम्न बिंदु का पालन करे-
- पंजीकरण संख्या
- रोल नंबर
- विषय
- रिजल्ट वर्ष, आदि |
यूनिवर्सिटी से डिग्री प्रमाणपत्र के लिए आवेदन | Application for Degree Certificate in Hindi
सेवा में,
श्रीमान रजिस्ट्रार महोदय,
जे. पी यूनिवर्सिटी,
छपरा, बिहार
दिन्नांक : फरवरी 26, 2024
विषय : डिग्री प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आवेदन पत्र |
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम रमेश सिंह है और आपके प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी के डी. ए. वी कॉलेज का छात्र 12वी कक्षा का छात्र हूँ| मुझे ये बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि मैंने बोर्ड के परीक्षा में फर्स्ट क्लास से पास हुआ हूँ| महोदय मुझे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दिल्ली में नामांकन के लिए आवेदन किया है जिसमे मुझे डिग्री प्रमाण पत्र की आवश्यकता है |
अत: आपसे नम्र निवेदन है कि डिग्री प्रमाण पत्र जारी करने का कृप्या प्रदान करे | जिसके लिए सदैव आभारी रहूँगा|
सधन्यवाद !
नाम : रमेश सिंह
रोल नंबर : 2535
रोल कोड : 252625
विषय : विज्ञान (जीव विज्ञान)

इस प्रकार आप आवेदन के माध्यम से (Application for Degree Certificate in Hindi )कॉलेज से डिग्री प्रमाणपत्र के लिए आवेदन क्र सकते है |
- Admission Cancel Application in Hindi | एडमिशन कैंसिल एप्लीकेशन इन हिंदी
- पड़ोसी के खिलाफ शिकायत पत्र | Complaint letter against Neighbor in Hindi
- Complaint letter to Police for Threatening in Hindi | धमकी देने वाले के खिलाफ थाने में शिकायत पत्र कैसे करे ?
- कंप्यूटर पर निबंध | Essay on Computer
- Gramin Jeevan par Nibandh | ग्रामीण जीवन पर निबंध