Salary ke liye Application in Hindi | वेतन के लिए प्रार्थना पत्र

Salary ke liye Application in Hindi : अगर किसी कारण से आपके कंपनी ने आपको पिछले कुछ महीनो से सैलरी का मानदेय नहीं किया है | जैसे की हम जानते है नौकरी करने वालो की अगर सैलरी हर महीना नहीं मिले तो जीवनयापन में समस्या होती है |

Salary ke liye Application in Hindi वेतन के लिए प्रार्थना पत्र

अगर आपको समय से सैलरी नहीं मिले तो आपको बहुत-सारी समस्या का सामना करना पड़ता है, जैसे बच्चो का स्कूल फी, रूम रेंट, मोबाइल, इन्टरनेट बिल, राशन बिल आदि |

वेतन के लिए प्रार्थना पत्र प्रारूप


अगर आपको कई महीनो से वेतन नहीं मिला है और वेतन भुगतान के लिए आवेदन लिखना चाहते है तो, आप नीचे दीये गए प्रारूप का पालन करे |

सम्बोधन ——————–सेवा में, कंपनी का नाम, पत्ता |
दिन्नांक———————–पत्र लिखने का दिन्नांक |
विषय ———————–वेतन भुगतान के लिए आवेदन
अभिनिवेदन—————–महाशय/महोदय
विषय-वस्तु——————-नाम, विवरण
अभिवादन——————–धन्यावाद |
अभिनिवेदन——————-भवदीय


सैलरी के लिए प्रार्थना पत्र in Hindi | पेमेंट के लिए एप्लीकेशन


सेवा में,
श्रीमान कारखाना प्रबंधक,
घनश्याम इलेक्ट्रिक
कानपुर

दिन्नांक : दिसम्बर 26, 2023

विषय : सैलरी के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम गोपीचंद है और आपके कारखाने के इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट में इलेक्ट्रीशियन के पोस्ट पर पिछले 6 वर्षो से कार्यरत हूँ | पिछले 5 वर्ष तक हमें सैलरी हर महीने के 7 तारीख को हमारे खाते में आ जाती थी |

लेकिन पिछले 5 महीनो में हमें 2 बार सैलरी ही मिला है | महोदय आपको सूचित करना चाहते है कि मैं अपने घर का लोन पेमेंट के साथ-साथ बच्चोके स्कूल फी, घर का पूरा देख-रेख मेरी ही सैलरी के माध्यम से होता है | पिछले कुछ महीनो से सैलरी नहीं मिलने से मुझे बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है |

अत: महोदय आपसे विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त बातो को ध्यान में रखते हुए मुझे बकाया सैलरी देने की कृपया प्रदान करे | जिसके लिए सदा आभारी रहेंगे |

भवदीय,
गोपीचंद


|पेमेंट के लिए एप्लीकेशन | Salary ke liye Application in Hindi


Salary ke liye Application in Hindi वेतन के लिए प्रार्थना पत्र

इस आर्टिकल के माध्यम से आप आसानी से “Salary ke liye Application in Hindi | वेतन के लिए प्रार्थना पत्र” लिख पायँगे |

Leave a Comment