Advance Salary Application in Hindi | एडवांस पेमेंट के लिए कंपनी को आवेदन पत्र कैसे लिखें ?

Advance Salary Application in Hindi : अगर आप किसी कारण से अपने कंपनी से एडवांस पेमेंट लेने के लिए आवेदन लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से लिख सकते है |

Advance Salary Application in Hindi एडवांस पेमेंट के लिए कंपनी को आवेदन पत्र कैसे लिखें

अक्सर देखा गया है कि अगर किसी को जब अपने सैलरी के पेमेंट से काम नहीं चल पाता है और उसको कोई जरुरी काम है जैसे बच्चो के स्कूल फी भरना, शादी के लिए पैसा लेना, घर बनवाने के लिए पैसा लेना, कोई किश्त जमा करना जैसे जीवन बिमा, स्वास्थ्य बिमा आदि, तब अक्सर एडवांस पेमेंट की आवश्यकता होती है |

Advance Salary Application in Hindi


सेवा में,
श्रीमान मैनेजर साहब
मोहित इंडस्ट्री
नॉएडा

दिन्नांक : 25 दिसम्बर , 20 23

विषय : एडवांस पेमेंट के लिए आवेदन पत्र

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम मुकेश सिंह है मेरा कर्मचारी कोड 8778 है| इस कंपनी में पिछले 5 वर्षो से काम कर रहा हूँ | महोदय मेरी बेटी के नामांकन कराने में मुझे 20000 रूपये की एडवांस पेमेंट की आवश्यकता है जिससे मेरी बेटी की नामांकन आसानी से हो पाएगी | महोदय आपसे निवेदन है कि एडवांस पेमेंट कि रकम मेरे आने वाले सलरी में से 5000 रूपये के हिसाब से काट लिया जाए |

अत: आपसे नम्र निवेदन है कि उपरोक्त बातो को ध्यान रखते हुए जल्द से जल्द एडवांस पेमेंट देने की कृपया प्रदान करे | जिसके लिए सदा आभारी रहूँगा |

सधन्यवाद !

भवदीय
मुकेश सिंह


एडवांस पेमेंट के लिए कंपनी को आवेदन पत्र 


Advance Salary Application in Hindi एडवांस पेमेंट के लिए कंपनी को आवेदन पत्र कैसे लिखें

इस आर्टिकल के माध्यम से आप “Advance Salary Application in Hindi | एडवांस पेमेंट के लिए कंपनी को आवेदन पत्र कैसे लिखें ?

Leave a Comment