Application for Police Station in Hindi | पुलिस स्टेशन के लिए आवेदन पत्र

Application for Police Station in Hindi : अगर आप किसी कारण से पुलिस स्टेशन में दरोगा को आवेदन लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से लिख सकते है |

Application for Police Station in Hindi पुलिस स्टेशन के लिए आवेदन पत्र

अगर आपकी मोबाइल, मोटरसाइकिल, चोरी , रास्ते पर झपट मार, घर में मार-पीट, पडोसी से मार-पीट, किसी से अन्य विवाद, जमीनी विवाद, धोखाधड़ी, आदि हुआ है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से लिख सकते है |

Police Complaint Application in Hindi


[थाने का पत्ता——-]
दिन्नांक : दिसम्बर 27, 2023

विषय ————————-[जिस कारण से आवेदन लिख रहे है ]

सम्बोधन———————[ महाशय/ मदोदय]
विषय वस्तु——————-[ विवरण, घटना का समय, दिन्नांक, आदि ]
अभिवादन——————-[धन्यावाद ]

अभिनिवेदन—————–[भवदीय]


मोटरसाइकिल चोरी होने पर पुलिस थाना प्रभारी/ SHO/ दरोगा को आवेदन पत्र | Police Complaint Application in Hindi 


सेवा में,
श्रीमान थाना अधिक्षक,
पचरुखी
सिवान -841241
दिन्नांक : दिसम्बर 27, 2023

विषय : मोटरसाइकिल साइकिल होने पर शिकायत पत्र |

महाशय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम राकेश सिंह है और मैं आपके थानान्तर्गत के ग्राम पोखरेरा का निवासी हूँ | महोदय आपको सूचित करना चाहते है कल शाम को दिन्नांक 26 दिसम्बर.2023 को शाम 05 बजे पचरुखी बाजार सब्जी खरीदने गया था| मैंने अपनी मोटरसाइकिल रामू के दुकान के सामने खड़ा किया था और जब वापस आया तो मेरी बाइक गायब हो चुकी थी |

महोदय जो मेरी मोटरसाइकिल चोरी हुई है उसके नंबर BR29C 25XX है और हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल है | जिसको ख़रीदे हुए मात्र 6 महीने हुए है | इस आवेदन के साथ मोटरसाइकिल की दस्तावेज की कॉपी लगा रहा हूँ |

अत: आपसे नम्र निवेदन है की इसके संबधी उचित करवाई करे और जल्द से जल्द मेरी मोटरसाइकिल खोजने की कृपया प्रदान करे | जिसके लिए सदा आभारी रहेंगे |
धन्यवाद !

भवदीय
नाम : राकेश सिंह
ग्राम : पोखरेरा


Application for FIR in Police station in Hindi | Application for Police Station in Hindi


मोटरसाइकिल चोरी होने पर पुलिस थाना प्रभारी आवेदन पत्र Police Complaint Application in Hindi

मोबाइल / चैन / गहना / घर में चोरी होने पर थाना में आवेदन | Police ko application kaise likhe


सेवा में,
श्रीमान थाना पदाधिकारी,
सिवान -841241
दिन्नांक : दिसम्बर 27, 2023

विषय : घर में चोरी होने के सन्दर्भ में आवेदन पत्र |

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम रवि गुप्ता है और मैं आपके थाने के ग्राम गोसाई छपरा के निवासी हूँ | विगत रात शाम 09 बजे हमारी पूरी परिवार पड़ोस के भाई केशादी में सम्मेलन होने गए थे | जब शादी से रात 1 बजे वापस आए तो घर का लॉक टूटा हुआ पाया | घर में अंडर गए तो पाए कि घर से किमती सामान गायब है अलमीरा में रखा हुआ ज्वेलरी, कैश फ्रीज, कूलर और अन्य सामान गायब है | आकलन करे तो घर से कुछ 6 लाख का सामान चोरी हुआ है |

अत: आपसे नम्र निवेदन है कि उपरोक्त बातो को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द चोरो को पकड़ने की कोशिश करे और हमारा लूटा हुआ सामान वापस करवाने की जल्द से जल्द कोशिश करे |
धन्यवाद !

भवदीय
नाम : रवि गुप्ता


मोबाइल चोरी होने पर पुलिस स्टेशन को आवेदन पत्र | Police Station Application in Hindi


सेवा में,
श्रीमान थानाअधिकारी महोदय,
तरवारा -841241
दिन्नांक : दिसम्बर 29, 2023

विषय : मोबाइल चोरी होने पर शिकायत पत्र |

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम सुशिल सिंह है और मै आपके थाना के अंतर्गत ग्राम भोपतपुर का निवासी हूँ | कल शाम को 05 बजे अपने घर के सामने रोड पर टहल रहा था , तभी अचानक रोड पर अज्ञात बाइक सवार दो लोग मेरे हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो गए | बाइक स्वर इतनी तेजी में थे कि मैं उनका मोटरसाइकिल नंबर नहीं देख पाया |

महोदय जो मेरा मोबाइल चोरी हुआ वह सैमसंग मोबाइल और मॉडल एम 12 था | जिसका सीरियल नंबर -BNJ2525XX और मोबाइल नंबर 892525XX25 है |

अत: आपसे नम्र निवेदन है कि उपरोक्त बातो को ध्यान रखते हुए मेरा मोबाइल खोजने में कृपया प्रदान करे | जिसके लिए सदा आभारी रहेंगे |

भवदीय
नाम : सुशिल सिंह
ग्राम : भोपतपुर


मोबाइल चोरी होने पर पुलिस को आवेदन पत्र Police Station Application in Hindi

इस प्रकार आप आसानी से “Application for Police Station in Hindi | पुलिस स्टेशन के लिए आवेदन पत्र” लिख सकते है |

Leave a Comment