Play Store ki id Kaise Banaye : नमस्कार दोस्तों, अगर आप प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को आवश्य पढ़े|
सबसे पहले पहले प्ले स्टोर आईडी बनाने के लिए आपके पास गूगल अकाउंट होना चाहिए| अगर आपके पास गूगल अकाउंट है तो उसको आसानी से लॉग इन कर सकते है| अगर आपके पास गूगल अकाउंट नहीं है तो आप गूगल के सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर सकते है|
प्ले स्टोर की आईडी होने से आप कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते है और आप आसानी से सभी एप्लीकेशन इनस्टॉल कर सकते है| अगर आपके पास प्ले स्टोर की आईडी नहीं है तो आप एंड्राइड फ़ोन का सही से इस्तेमाल नहीं कर सकते है|

प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं?
प्ले स्टोर ऐप के माध्यम से गूगल अकाउंट बनाने के लिए नीचे लिखें गए प्रोसेस का पालन कर के आसानी से प्ले स्टोर की आईडी बना सकते है-
स्टेप#1. सबसे पहले अपने एंड्रॉइड फ़ोन पर प्ले स्टोर ऐप खोलें।
स्टेप#2. दाहिना साइड सबसे उपर लॉग इन का आप्शन दिखाई देगा उसपर टैप करे|
स्टेप#3. नया अकाउंट बनाएं विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप#4. नया अकाउंट बनाएं विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप#5. अपना नीजी जांनकारी डाले पहला और अंतिम नाम और नेक्स्ट (Next) पर क्लिक करे|
स्टेप#6. अगले स्क्रीन में आप अपना जन्मतिथि और लिंग चुने और नेक्स्ट पर क्लिक करे|
स्टेप#7. आप अपने अनुसार एक जीमेल आईडी चुनें या अपना खुद का बनाएं और नेक्स्ट पर क्लिक करे|
स्टेप#8. याद रहने वाला पासवर्ड डाले और हो सके तो इसको कही पर नोट क्र ले और नेक्स्ट पर क्लिक करे|
स्टेप#9. अपना मोबाइल नंबर डाले अगर आप कभी पासवर्ड भूल जाते है तब आपको मोबाइल के माध्यम से पासवर्ड रिसेट करने में सुविधा होगी|
स्टेप#10. आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जो कि गूगल के द्वारा भेजा जाता है उसको डाले और नेक्स्ट पर क्लिक करे |
स्टेप#11. गूगल के शर्तों और गोपनीयता नीति को एक्सेप्ट करे और नेक्स्ट पर क्लिक करे |
इस प्रकार आप आसानी से अपने मोबाइल के द्वारा प्ले स्टोर आईडी बना कसते है|
पुनः आप दुबारा से प्ले स्टोर खोले और जो आपने नया ईमेल आईडी बनाई है उसके माध्यम से लॉग इन करे|
शरांश: Play Store ki id Kaise Banaye
आशा करता हूँ की इस पोस्ट के माध्यम से आप आसानी से यह जान पाए होंगे कि प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं?| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये|
- Bank me Signature change application in Hindi| बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?
- University ko Application Kaise Likhe |महाविद्यालय को आवेदन पत्र कैसे लिखें?
- Essay on Discipline in Hindi | अनुशासन पर निबंध
- Gramin Jeevan par Nibandh | ग्रामीण जीवन पर निबंध
- Ghar Baithe Silai Ka kam 2025 | मुझे सिलाई का काम चाहिए घर बैठे|