Ghar Baithe Silai Ka kam : नमस्कार दोस्तों, अगर आप घर बैठें सिलाई का काम करने के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को आवश्य पढ़े| इस आर्टिकल के माध्यम से आप सिलाई का काम आसानी से खोज सकते है|

घर बैठे सिलाई के काम कर सकते है जैसे कपड़े सिलना, पर्दे सिलना, कुशन कवर सिलना, बैग सिलना, आदि|घर बैठे सिलाई के काम करने पर आपको पीस के हिसाब से पैसा मिलता है|अगर आप घर बैठे सिलाई के काम करने से अनेकों फायदे है जैसे समय के अनुसार काम, घर से काम और अतिरिक्त आय पा सकते है|
मुझे सिलाई का काम चाहिए घर बैठे | रेडीमेड सिलाई का काम |
अगर आप घर बैठें सिलाई का काम करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस का पालन करते हुए आसानी से रेडीमेड सिलाई का काम पा सकते है|
1. अपने घर के आस-पास के विकल्प का पता करे |
अगर आपने सिलाई का काम का प्रशिक्षण लिया हुआ है और सिलाई का काम करना चाहते है, तो उसके लिए आप अपने घर पर बोर्ड लगा क्र सिलाई का काम पड़ोस के लोगो से पा सकते है|
अगर आप दर्जी, बुटीक या कपड़े की दुकानों से सिलाई काम मिल सकते है और आप अपने समय के अनुसार घर पर सिलाई कर के पैसा कम सकती है|
2. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जॉब सर्च करे |
आज कल बहुत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसपर आप आसानी से घर बैठे सिलाई कर सकती है| बहुत कंपनी ऑनलाइन घर बैठें सिलाई के काम के लिए अवसर देती है|
ऑनलाइन जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए QuikrJobs, Indeed जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हुए आप सिलाई का काम आसानी से पा सकते है|
3. सोशल मीडिया पर जॉब सर्च करे |
अगर आप सोशल मीडिया के माध्यम से आसानी से जॉब सर्च कर सकते है| आप फेसबुक, टेलीग्राम, आदि प्लेटफॉर्म पर भी सिलाई के काम के अवसर ढूंढ सकती हैं|
फेसबुक, टेलीग्राम, पर ग्रुप होते है, जिसके माध्यम से आप सिलाई का काम ढूंढ़, सकते है और साथ में उनके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से संपर्क कर सकते है|
4. अपना नेटवर्क बनाएं |
सिलाई का काम सर्च करने के लिए अपने करीबी, रिश्तेदारों, सगे-संबधियो को बताये और उन्हें यह बताएं कि आप सिलाई का काम सर्च कर रही है|
शरांश: Ghar Baithe Silai Ka kam
आशा करता हूँ की इस पोस्ट के माध्यम से आप आसानी से सिलाई का काम सर्च कर सकते है| सिलाई का काम सर्च कर पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये|
- leave Application for office in Hindi |ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
- Half day leave Application in Hindi |विद्यालय से आधे दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?
- चेक बुक एप्लीकेशन कैसे लिखें? Application for Cheque book issue
- एटीएम से पैसे कट जाना एप्लीकेशन | एटीएम से पैसे कट जाने पर क्या करें ?
- Application for Fee Concession in Hindi | फीस माफी के लिए पत्र class 6,class 5,class 3,class 8