University ko Application Kaise Likhe : अगर आप यूनिवर्सिटी को आवेदन पत्र लिखने के लिए इस आर्टिकल को आवश्य शुरू से अंत तक पढ़े, जिससे आप आसानी से आवेदन पत्र लिख सकते है|
महाविद्यालय को आवेदन पत्र लिखने के मुख्य कारण छात्रवृत्ति के लिए आवेदन, प्रवेश के लिए आवेदन, महाविद्यालय से इस महाविद्यालय में स्थानांतरित होना, आदि हो सकते है |
महाविद्यालय को आवेदन पत्र लिखते समय पत्र स्पष्ट और संक्षिप्त, व्याकरण और वर्तनी का ध्यान, आवश्यक जानकारी, समय पर जमा करे, आदि|महाविद्यालय को आवेदन पत्र लिखने के लिए नीचे लिखें गए प्रारूप का पालन कर सकते है|
university ko application kaise likhe in hindi
दिन्नांक : फरवरी 24, 2025
सेवा में,
श्रीमान परीक्षा नियंत्रक महोदय,
CCS यूनिवर्सिटी , मेरठ |
द्वारा,
प्रधानाचार्य महोदय,
MMH कॉलेज , गाजियाबाद |
विषय : पेंडिंग रिजल्ट के संबंध में आवेदन पत्र |
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं सोनू CCS यूनिवर्सिटी अंतर्गत MMH कॉलेज का स्नातक तृतीय वर्ष के रसायन विज्ञान का छात्र हूँ| महोदय मैंने सभी विषय का परीक्षा दिया था, लेकिन मेरा परिणाम घोषित नहीं हुआ है|
अत: आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे इस आवेदन के संदर्भ में जल्द से जल्द परिणाम जारी करने का कृपा प्रदान करे| जिसके लिए आपका अति कृपा होगी|
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी छात्र,
सोनू
रोल न -25

University ko Application kaise likhe in English
Date: February 24, 2025
To,
The Controller of Examinations
CCS University, Meerut
By,
Principal,
MMH College, Ghaziabad |
Subject: Application for regarding pending result.
Respected Sir,
It is humbly requested that I Sonu am a third year graduate chemistry student of MMH College under CCS University. Sir, I had given the examination of all the subjects, but my result has not been declared.
Therefore, it is my humble request to you to kindly release the result as soon as possible in respect of this application of mine. For which you will be highly grateful.
Thank you!
Your obedient student,
Sonu
Roll No.-25
शरांश: University ko Application Kaise Likhe in Hindi
आशा करता हूँ की इस पोस्ट के माध्यम से आप आसानी सेमहाविद्यालय को आवेदन पत्र लिख सकते है| महाविद्यालय को आवेदन पत्र लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये|