शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र | Fee Mafi Application in Hindi

अगर आप शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र (Fee Mafi Application in Hindi) लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से लिख सकते है |

शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र Fee Mafi Application in Hindi

अगर आप अपने विद्यालय कि शुल्क भरने में किसी कारण से सक्षम नहीं है और आप आगे कि पढाई जारी रखना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को लिख सकते है |

छात्रवृत्ति के लिए प्रधानाचार्य का आवेदन पत्र लिखते समय निम्न बिंदु को शामिल करना चाहिए, जैसेस पत्र भेजने वाले का पता, प्राप्त करने वाले का पता, विषय, संबोधन, विषय वस्तु, अभिवादन की समाप्ति, अभिनिवेदन, आदि|

Fees Maafi ke liye Prarthna Patra | शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र


सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य,
राजकीय माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर,
रामपुर बिहार |

दिन्नांक : मई 04, 2024

विषय : शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र |

महाशय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम गोलू कुमार है, आपके विद्यालय के दसवी कक्षा का छात्र हूँ| श्रीमान मेरे घर कि आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण विद्यालय के शुल्क जमा नहीं कर पा रहे है | मेरे परिवार में मेरे पापा ही एक कमाने वाले व्यक्ति है जिनकी तबियत पिछले कुछ महीनो से खराब है और डॉक्टर ने उनके आगे भी आराम करने कि सलाह दिया है |

अत: श्रीमान से निवेदन है कि उपरोक्त बातो को ध्यान में रखते हुए मेरे शुल्क कि माफ करने की कृप्या प्रदान करे | जिसके लिए मैं औरे मेरा परिवार आपका सदा आभारी रहेगा | इस आवेदन के साथ-साथ पिताजी का मेडिकल डाक्यूमेंट्स संलग्न कर रहा हूँ |

सधन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम : गोलू कुमार
वर्ग : दसवी
क्रमांक : 15


Fee Mafi Application in Hindi


Fees Maafi ke liye Prarthna Patra शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र

इस प्रकार आप आवेदन के माध्यम से आसानी से  शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र लिख सकते है |

Leave a Comment