अगर आप शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र (Fee Mafi Application in Hindi) लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से लिख सकते है |
अगर आप अपने विद्यालय कि शुल्क भरने में किसी कारण से सक्षम नहीं है और आप आगे कि पढाई जारी रखना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को लिख सकते है |
छात्रवृत्ति के लिए प्रधानाचार्य का आवेदन पत्र लिखते समय निम्न बिंदु को शामिल करना चाहिए, जैसेस पत्र भेजने वाले का पता, प्राप्त करने वाले का पता, विषय, संबोधन, विषय वस्तु, अभिवादन की समाप्ति, अभिनिवेदन, आदि|
Fees Maafi ke liye Prarthna Patra | शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य,
राजकीय माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर,
रामपुर बिहार |
दिन्नांक : मई 04, 2024
विषय : शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र |
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम गोलू कुमार है, आपके विद्यालय के दसवी कक्षा का छात्र हूँ| श्रीमान मेरे घर कि आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण विद्यालय के शुल्क जमा नहीं कर पा रहे है | मेरे परिवार में मेरे पापा ही एक कमाने वाले व्यक्ति है जिनकी तबियत पिछले कुछ महीनो से खराब है और डॉक्टर ने उनके आगे भी आराम करने कि सलाह दिया है |
अत: श्रीमान से निवेदन है कि उपरोक्त बातो को ध्यान में रखते हुए मेरे शुल्क कि माफ करने की कृप्या प्रदान करे | जिसके लिए मैं औरे मेरा परिवार आपका सदा आभारी रहेगा | इस आवेदन के साथ-साथ पिताजी का मेडिकल डाक्यूमेंट्स संलग्न कर रहा हूँ |
सधन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम : गोलू कुमार
वर्ग : दसवी
क्रमांक : 15
Fee Mafi Application in Hindi
इस प्रकार आप आवेदन के माध्यम से आसानी से शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र लिख सकते है |
- छात्रवृत्ति के लिए प्रार्थना पत्र | Chatravriti application in Hindi
- अनुभव प्रमाण-पत्र करने सम्बन्धी आवेदन पत्र कैसे लिखें : अनुभव प्रमाण-पत्र का नमूना |
- सांसद किसे कहते हैं? | सांसद को पत्र कैसे लिखे ?
- Vidhayak ko Application Kaise likhe | सड़क निर्माण हेतु विधायक को प्रार्थना पत्र
- डी-मार्ट न्यू भर्ती 2024 | डी-मार्ट वैकेंसी | DMart Vacancy | DMart Recruitment