अनुभव प्रमाण-पत्र करने सम्बन्धी आवेदन पत्र कैसे लिखें : अनुभव प्रमाण-पत्र का नमूना |

अनुभव प्रमाण पत्र के लिए आवेदन : जब आप एक कंपनी अथवा संस्था को छोड़कर किसी दूसरे कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन करते हैं | तब यह नई कंपनी आपसे पूर्व अनुभव के प्रमाण पत्र की मांग करती है|

अनुभव प्रमाण पत्र वह कंपनी अथवा संस्था देती है जहां अपने पूर्व में आपने सेवाएं दी है| अनुभव प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के लिए कंपनी संस्था के किसी मुख्य कार्य करता या मैनेजर को पत्र लिखा जाता है| आप अपने कार्यालय में प्रूफ रीडर के पद पर कार्यरत है वहां से अनुभव प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र लिखिए |

अनुभव प्रमाण-पत्र करने सम्बन्धी आवेदन पत्र नमूना


675, राम नगर
गौतमबुद्ध नगर|
दिन्नांक : मार्च 29, 2024

सेवा में,
श्रीमान व्यवस्थापक महोदय,
न्यूज़ एक्सप्रेस,
रामनगर

विषय : अनुभव प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन-पत्र

महोदय,
मैं आपकी प्रतिष्ठित संस्था में प्रूफ रीडर के पद पर मार्च 2020 से कार्यरत हूँ | मैंने गत दिनों रामू अकादमी दिल्ली में प्रूफ रीडर के पोस्ट के लिए आवेदन किया था | कल वहा से मेरे पास कॉल लैटर आया है| पत्र के माध्यम से मुझसे मेरी मेरी शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र के मूल पत्र और पिछली कार्यो के अनुभव प्रमाण पत्र लेकर 15 अप्रैल 2024 तक दफ्तर में रिपोर्ट करने को खा गया है |

मैं अपनी शैक्षिक योग्यताओं के मूल प्रति जो संभाल कर रख ली, किंतु मेरे पास अनुभव प्रमाण पत्र नहीं है | अतः आपसे निवेदन है कि मुझे 15 अप्रैल 2024 से पहले मेरा अनुभव प्रमाण पत्र देने की कृपा प्रदान करे |

धन्यवाद !

भवदीय :
रमेश सिंह
गौतमबुद्ध नगर


अनुभव प्रमाण पत्र का नमूना


दिन्नांक : 30, मार्च 2024

न्यूज एक्सप्रेस

प्रमाणित किया जाता है कि श्री रमेश कुमार पुत्र बच्चा सिंह, पत्ता – 675, राम नगर गौतमबुद्ध नगर, इस संस्था से मार्च 2020 से प्रूफ रीडर के पद पर कार्यरत है |

श्री रमेश कुमार एक परिश्रमी एवं आत्मविश्वासी युवक है | कार्यकाल के दौरान उनका कार्य संतोषजनक रहा है |

हम उनके बेहतर भविष्य की कामना करते है |

दीपक सिंह


अनुभव प्रमाण पत्र का नमूना

Leave a Comment