Chatravriti application in Hindi : अगर आप किसी स्कूलया कॉलेज में पढ़ते हैं और छात्रवृत्ति लेने के लिए प्रधानाचार्य कोआवेदन लिखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के माध्यम से जान पाएंगे की छात्रवृति के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?
छात्रवृत्ति के लिए प्रधानाचार्य का आवेदन पत्र लिखते समय निम्न बिंदु को शामिल करना चाहिए, जैसेस पत्र भेजने वाले का पता, प्राप्त करने वाले का पता, विषय, संबोधन, विषय वस्तु, अभिवादन की समाप्ति, अभिनिवेदन |
प्रधानाचार्य जी को छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु पत्र लिखें ? छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य
राजकीय माध्यमिक विद्यालय पचरुखी,
सिवान बिहार |
दिन्नांक : मई 01, 2024
विषय : छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए प्रार्थना पत्र|
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि मैं दसवीं कक्षा का छात्र हूं| मैं सदा विद्यालय में अच्छे अंकों के साथ उत्रीर्ण होता हूँ| पिछले कई वर्षों समय लगातार प्रथम आ रहा हूँ | इसके अतिरिक्त में भाषण प्रतियोगिताओं, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं, मैं कई बार विद्यालय के लिए जोनल एवं राष्ट्रीय स्तर पर इनाम जीत कर लाया हूं| खेलकूद में भी मेरी गहन रुचि है| मैं स्कूल की क्रिकेट टीम का कप्तानी भी हूँ| सभी अध्यापक मेरी प्रशंसा करते हैं|
मुझे अत्यंत दुख के साथ आपको बताना पड़ रहा है मेरे पिताजी की स्वास्थ्य पिछले 1 साल से सही नहीं हैमैंने जैसे तैसेअपने पाठ्य पुस्तिका खरीदा है| मेरे पिताजी का स्वास्थ्य सही नहीं होने के कारण घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है और हमारे परिवार इस काबिल में नहीं है कि आपके स्कूल का मासिक शुल्क जमा कर सके|
अत: आपसे नंबर निवेदन है कि मुझे ₹500 मासिक की छात्रवृत्ति देने की कृपा करें| ताकि मैं अपनी पढ़ाई सुविचार रूप से चला सकूँ | यह प्रति विशेष कृपा होगी | मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं खूब मेहनत से पढ़ूंगा और इसी स्कूल का नाम रोशन करुंगा|
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी छात्र
मुकेश सिंह
कक्षा : 10वी
अनुक्रमांक : 01
छात्रवृत्ति के लिए प्रार्थना पत्र | Chatravriti application in Hindi

- अनुभव प्रमाण-पत्र करने सम्बन्धी आवेदन पत्र कैसे लिखें : अनुभव प्रमाण-पत्र का नमूना |
- सांसद किसे कहते हैं? | सांसद को पत्र कैसे लिखे ?
- Vidhayak ko Application Kaise likhe | सड़क निर्माण हेतु विधायक को प्रार्थना पत्र
- डी-मार्ट न्यू भर्ती 2024 | डी-मार्ट वैकेंसी | DMart Vacancy | DMart Recruitment
- मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन | Application for Marksheet Correction
इस प्रकार आप आवेदन के माध्यम से आप अपने प्रधानाध्यापक को छात्रवृत्ति के लिए आवेदन लिख सकते हैं| आशा करता हूं मेरे द्वारा दिए जानकारी सेआसानी से आवेदन पत्र लिख पाएंगे|