Checkbook ke Liye Application : अगर आपका चेक बुक समाप्त हो गया है या आपके खाता खुलवाते समय आपको चेक बुक नहीं मिला था और चेक बुक के लिए आवेदन लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से चेक बुक के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है |
चेक बुक के लिए आवेदन लिखने से पहले आपके पास निम्न विवरण होनी चाहिए-
- खाता संख्या
- खाताधारी का नाम
- खाताधारी का पत्ता (जिस पत्ता पर चेक बुक लेना चाहते है)
- आधार और पैन कार्ड की फोटो कॉपी आदि |
चेक बुक के लिए आवेदन कैसे लिखें? चेक बुक एप्लीकेशन कैसे लिखें?
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
पंजाब नेशनल बैंक
छपरा, बिहार
दिन्नांक : मार्च 13, 2024
विषय : चेक बुक के लिए आवेदन पत्र |
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम मुकेश सिंह, आपके शाखा में मेरा चालू खाता है जिसका खाता संख्या 2525XXX125 है | महाशय मेरा जब खाता खुला था उस समय मुझे चेक बुक नहीं मिला था| मुझे निजी कारणों से चेक बुक की आवश्यकता है |
अत: आपसे नम्र निवेदन है कि उपरोक्त बातो को ध्यान में रखते हुए मुझे जल्द से जल्द चेक बुक जारी करने का कृप्या प्रदान करे | जिसके लिए सदैव आभारी रहूँगा | इसके साथ में जरूरी दस्तावेज की कॉपी संलग्न कर रहा हूँ |
सधन्यवाद !
भवदीय
नाम : मुकेश सिंह,
मोबाइल नंबर : 892753XX14
इस प्रकार आप आवेदन के माध्यम से चेक बुक के लिए आवेदन, चेक बुक एप्लीकेशन लिख सकते है |
- Essay on Student life in Hindi | विद्यार्थी जीवन पर निबंध
- होली पर निबंध | Essay on Holi in Hindi
- Application for Degree Certificate in Hindi | कॉलेज से डिग्री प्रमाणपत्र के लिए आवेदन
- Admission Cancel Application in Hindi | एडमिशन कैंसिल एप्लीकेशन इन हिंदी
- पड़ोसी के खिलाफ शिकायत पत्र | Complaint letter against Neighbor in Hindi