Application for Marksheet Correction : अगर आप अपने मार्कशीट में सुधार करवाने की सोच रहे है तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से मार्कशीट में सुधार के लिए आवेदन लिख सकते है |

अगर आपके मार्कशीट में कोई त्रुटी है तो आप आवेदन के माध्यम से निम्न त्रुटी का सुधार करवा सकते है –
- नाम
- पिता का नाम
- माता का नाम
- जन्म तिथि
- फोटो
- स्कूल /कॉलेज का नाम, आदि
मार्कशीट में सुधार के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आपके मार्कशीट में कोई त्रुटि है और आप उसको सुधार करवाना चाहते है और आप आवश्यक दस्तावेज के बारे में सोच रहे है तो अच्छा रहेगा अपने बोर्ड अधिकारी से बात करे और सुधार के लिए आवश्यक दस्तावेज के बारे में जरुर पूछें | मार्कशीट में सुधार के लिए मुख्यत आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार है –
- आवेदन पत्र
- एड्रेस प्रूफ
- पहचान प्रमाण पत्र
- शिक्षा प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
मार्कशीट में नाम कैसे बदलें? 12 वीं मार्क शीट बोर्ड में नाम सुधार Application
सेवा में,
सचिव महोदय
माध्यमिक शिक्षा परिषद्
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
दिन्नांक : मार्च 15, 2024
विषय : मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए आवेदन पत्र |
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं राजकीय माध्यमिक विद्यालय बिसरख गौतमबुद्ध नगर का 12वी कक्षा का छात्र हूँ | बोर्ड के द्वारा जो 12वी का परीक्षा आयोजित कि गई | उसमें मैं प्रथम श्रेणी से पास हुआ हूँ| महोदय जो मार्कशीट जारी कि गई है उसमें मेरा नाम के शब्दों में त्रुटि है जिसमे सुधार करने कि आवश्यकता है| मेरा नाम विकास (Vikas)है लेकिन मार्कशीट में विकाल (Vikal) दर्शाया गया है |
अत: आपसे नम्र निवेदन है की उपरोक्त बातो को ध्यान में रखते हुए मेरे नाम कि त्रुटि सुधारने के लिए कृपया प्रदान करे | जिसके लिए सदा आभारी रहूँगा |इस आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर रहा हूँ |
सधन्यवाद !
नाम विकास
रोलकोड 25625
रोल नंबर 2520
Application for Marksheet Correction | मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन

10th ki marksheet me date of birth kaise change kare | मार्कशीट सुधार आवेदन | up board marksheet correction
सेवा में,
सचिव महोदय
माध्यमिक शिक्षा परिषद्
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
दिन्नांक : मार्च 15, 2024
विषय : मार्कशीट में जन्म तिथि सुधारने के लिए आवेदन पत्र |
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं राजकीय माध्यमिक विद्यालय गोरखपुर का 10वी कक्षा का छात्र हूँ | बोर्ड के द्वारा जो 12वी का परीक्षा आयोजित कि गई | उसमें मैं प्रथम श्रेणी से पास हुआ हूँ| महोदय जो मार्कशीट जारी कि गई है उसमें मेरा जन्म तिथि दर्शाया गया है उसमे त्रुटि है जिसमे सुधार करने कि आवश्यकता है| मेरा जन्म तिथि मार्च 12, 2008 है, जबकि मार्कशीट में मार्च 12, 2009 दर्शाया गया है|
अत: आपसे नम्र निवेदन है की उपरोक्त बातो को ध्यान में रखते हुए मेरे जन्म तिथि कि त्रुटि सुधारने के लिए कृपया प्रदान करे | जिसके लिए सदा आभारी रहूँगा |इस आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर रहा हूँ |
सधन्यवाद !
नाम : विकास
रोलकोड : 25625
रोल नंबर : 2520
इस प्रकार आप आसानी से मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है |
- चेक बुक के लिए आवेदन | चेक बुक एप्लीकेशन | Checkbook ke Liye Application
- Essay on Student life in Hindi | विद्यार्थी जीवन पर निबंध
- होली पर निबंध | Essay on Holi in Hindi
- Application for Degree Certificate in Hindi | कॉलेज से डिग्री प्रमाणपत्र के लिए आवेदन
- Admission Cancel Application in Hindi | एडमिशन कैंसिल एप्लीकेशन इन हिंदी
Follow Us