Leave application for office in Hindi :अगर आप अपने ऑफिस से लीव लेने के लिए आवेदन पत्र लिखने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े|
ऑफिस से छुट्टी लेना एक औपचारिक पत्र होता है, जिसके माध्यम से कर्मचारी कार्यालय प्रमुख को आवेदन पत्र लिखकर छुट्टी के लिए आवेदन कर सकता है| इस पत्र में कर्मचारी छुट्टी की अवधि और छुट्टी के कारण का विवरण देता है|
ऑफिस से छुट्टी लेने के व्यक्तिगत कारण, पेशेवर कारण, और अन्य कारण भी हो सकते है-
व्यक्तिगत कारण – व्यक्तिगत काम, बीमारी, पारिवारिक मामले, यात्रा, आराम, आदि |
पेशेवर कारण – प्रशिक्षण, सम्मेलन, आदि |
अन्य कारण– आपात स्थिति, मौसम की स्थिति, सार्वजनिक अवकाश, आदि|
अगर आप उपर दिए गए कारणों में से किसी भी कारण से आवेदन पत्र लिखने के लिए नीचे लिखें गए प्रारूप का पालन करे और आवश्यकता अनुसार उसमें बदलाव कर सकते है|
ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन
दिन्नांक : फरवरी 10, 2025
सेवा में,
श्रीमान कारखाना प्रबंधक महोदय,
प्रकाश इंडस्ट्री, आगरा |
विषय : अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र
माननीय महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं, राबिन, इस कंपनी में आईटी इंजिनियर के पद पर कार्यरत हूँ| महोदय मेरे पत्नी की पिछले 3 दिन से तबीयत खराब है| डॉक्टर ने एक सप्ताह के बेड रेस्ट लेने की सलाह दिया है| जिसके कारण मुझे दिन्नांक फरवरी 11 से फरवरी 17, 2025 तक अवकाश पर रहूँगा|
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे उपरोक्त अवधि के लिए अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। जिसके लिए आभारी रहूंगा।
धन्यवाद,
भवदीय,
नाम : राबिन
विभाग : आईटी

Leave Application for office in English
Date: February 10, 2025
To
The Factory Manager,
Prakash Industry, Agra
Subject: Application for Leave
Respected Sir,
It is humbly requested that I, Robin, am working as an IT Engineer in this company. Sir, my wife is unwell for the last 3 days. The doctor has advised me to take bed rest for a week. Due to which I will be on leave from February 11 to February 17, 2025.
Therefore, it is my humble request to you to please grant me leave for the above period. For which I will be grateful.
Thank you,
Yours sincerely,
Name: Robin
Department: IT
शरांश: leave Application for office in Hindi
आशा करता हूँ की इस पोस्ट के माध्यम से आप आसानी सेऑफिस से छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है| ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये|
- Half day leave Application in Hindi |विद्यालय से आधे दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?
- चेक बुक एप्लीकेशन कैसे लिखें? Application for Cheque book issue
- एटीएम से पैसे कट जाना एप्लीकेशन | एटीएम से पैसे कट जाने पर क्या करें ?
- Application for Fee Concession in Hindi | फीस माफी के लिए पत्र class 6,class 5,class 3,class 8
- Shop Opening Invitation Card in Hindi|दुकान मुहूर्त निमंत्रण कार्ड कैसे लिखें?