Application for Fee Concession in Hindi | फीस माफी के लिए पत्र class 6,class 5,class 3,class 8

Application for Fee Concession in Hindi : अगर आप विद्यालय में शुल्क रियायत के लिए आवेदन पत्र और फीस माफी के लिए पत्र लिखना चाहते है तो, इस पोस्ट के माध्यम से आसानी से लिख सकते है|

विद्यालय में शुल्क रियायत के मुख्य कारण परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं होना, परिवार में कमाने वाले सदस्य की बीमारी, नौकरी छुटना, मेघावी छात्रो को प्रोत्साहित करने के लिए, कमजोर वर्ग के छात्रो को रियायत, आदि हो सकता है|

फीस माफी के मुख्य कारण आर्थिक कारण (गरीबी, बेरोजगारी,आपदाएं), सामाजिक कारण (दलित वर्ग, अल्पसंख्यक, विशेष रूप से सक्षम बच्चे), शैक्षणिक कारण (मेधावी छात्र, पिछड़े क्षेत्रों के छात्र), अन्य कारण जैसे स्वास्थ्य कारण, समाज सेवा, आदि होता है|

फीस माफी और शुल्क रियायत देने से समाज में समानता लाने, शिक्षा का अधिकार आर्थिक विकास होता है| शुल्क रियायत और फीस माफी के लिए पत्र लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से लिख सकते है|

शुल्क में रियायत हेतु प्रार्थना पत्र | फीस माफ करने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र

दिन्नांक : जनवरी 24, 2025

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
देहरादून पब्लिक स्कूल, गोविन्दपुरी
गाजियाबाद

विषय : शुल्क में रियायत हेतु प्रार्थना पत्र

सविनय निवेदन है कि मैं राजू ,रोल नंबर- 25, विद्यालय के 9वी कक्षा का विद्यार्थी हूँ| महोदय निवेदन है कि मेरे पिता जी का तबीयत पिछले 3 महीनो से खराब है, जिसके कारण नौकरी छूट गई है| इस स्थिति में घर के खर्चे चलाने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है|

महोदय, परिवार कि स्थिति सही नहीं होने के कारण मैंने पिछले 3 महीनो से मासीक शुल्क जमा नहीं कर पाया हूँ | अत: आपसे नम्र निवेदन है कि मेरी फीस शुल्क में रियायत दिया जाए , जिससे आगे कि पढाई कर सकूं |

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी छात्र :
नाम : राजू
वर्ग : 9वी
रोल : 25

Application for Fee Concession in Hindi

Application for Fee Concession

Date: January 24, 2025

To
The Principal
Dehradun Public School, Govindpuri
Ghaziabad

Subject: Application for fee concession

It is humbly requested that I, Raju, Roll Number- 25, am a student of 9th class of the school. Sir, I request that my father’s health is bad for the last 3 months, due to which he has lost his job. In this situation, we are facing difficulty in managing the household expenses.

Sir, due to the poor condition of the family, I have not been able to deposit the monthly fee for the last 3 months. Hence, I humbly request you to give concession in my fees, so that I can study further.

Thank you!

Your obedient student:
Name: Raju
Class: 9th
Roll: 25

फीस माफी के लिए पत्र class 6 | फीस माफी के लिए पत्र class 3 | फीस माफी के लिए पत्र class 8

अगर आप किसी और वर्ग में है और फीस माफी के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो आवश्यकता अनुसार उसमें बदलाव कर सकते है|

दिन्नांक : जनवरी 24, 2025

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
देहरादून पब्लिक स्कूल, गोविन्दपुरी
गाजियाबाद |

विषय : शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र |

सविनय निवेदन है कि मैं रामप्रकाश ,रोल नंबर- 10, विद्यालय के 6ठी कक्षा का विद्यार्थी हूँ| महोदय निवेदन है कि मेरे पिता जी का तबीयत पिछले 5 महीनो से खराब है, जिसके कारण नौकरी छूट गई है| इस स्थिति में घर का खर्चा बहुत मुश्किल से चल पा रहा है|

महोदय, परिवार कि स्थिति सही नहीं होने के कारण मैंने पिछले 5 महीनो से विद्यालय के शुल्क जमा नहीं कर पाया हूँ | अत: आपसे नम्र निवेदन है कि मेरी 5 महीनो की शुल्क माफ किया जाए , जिससे आगे कि पढाई कर सकूं |

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी छात्र :
नाम : रामप्रकाश
वर्ग : 6
रोल : 10

शरांश: Application for Fee Concession in Hindi

आशा करता हूँ की इस पोस्ट के माध्यम से आप आसानी से शुल्क में रियायत हेतु प्रार्थना पत्र, शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र लिख सकते है इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है|शुल्क में रियायत हेतु प्रार्थना पत्र, शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र लिख पाए होंगे| इसके अलावाआपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये|

Leave a Comment