नमस्कार दोस्तों, अगर आपके एटीएम से पैसे कट गए है और आपके अकाउंट में पैसा वापस लेने के लिए आवेदन के माध्यम से बैंक मैनेजर से आग्रह कर सकते है|
एटीएम से पैसे कट गए क्या करें ?
अगर एटीएम से पैसे निकालते समय अगर आपके खाता से पैसे कट गए है और पैसा आपके अकाउंट में क्रेडिट नहीं हुआ, तो आप आवेदन पत्र के माध्यम से बैंक को सूचित कर सकते है | अक्सर एटीएम से पैसे निकालते समय कैश नहीं मिलने पर स्वत: कुछ देर और अधिकतम 24 घंटो में पैसा वापस आ जाते है|
अगर आपने 24 घंटो का इन्तेजार कर लिया है और पैसा वापस नहीं आये है, तब आप अपने बैंक शाखा में संपर्क कर सकते है| बैंक शाखा जाने के बाद आप एक फार्म भरना होता है और उस फार्म में अपनी सभी डिटेल्स भरे जैसे नाम, लेन-देन का विवरण, अमाउंट, आदि, और उसके साथ आवेदन पत्र जमा करे|
एटीएम से कैश नहीं निकलने के बावजूद पैसा कट जाने के मुख्य कारण तकनीकी खराबी, नेटवर्क समस्या एटीएम मशीन में कैश की कमी, आदि हो सकती है| अगर आपके साथ ऐसा होता है, बैंक कस्टमर केयर से संपर्क करें, शिकायत दर्ज करें, ट्रांजेक्शन स्लिप और एसएमएस संभाल कर रखें, आदि|
एटीएम से पैसे कट जाना एप्लीकेशन कैसे लिखे?
दिनांक :- जनवरी 28, 2025
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,
सीवान, बिहार |
विषय :-एटीएम से पैसे निकालते समय राशि कट जाने के संबंध में आवेदन पत्र |
महोदय,
सविनय निवेदन यह है की मैं राकेश तोमर, खाता संख्या -3535XX3535 आपके शाखा में मेरा बचत खाता है| मैंने दो दिन पहले दिन्नांक जनवरी 26, 2025 अपनी नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम से पैसा निकालते समय मेरे खाता से राशि कट गया, लेकिन कैश नहीं निकल पाया|
महोदय इस संदर्भ में मेरा खाता का लेन देन नंबर -252525xxxx25,लेनदेन राशि 5000 रुपया है |
अतः आपसे नम्र निवेदन है की उपरोक्त लेनदेन राशि मेरे खाते में शीघ्र वापस करने की कृपया प्रदान करे|
इस आवेदन के साथ ट्रांजेक्शन रसीद संलग्न कर रहा हूँ|
आपका धन्यवाद !
आपका विश्वासी,
नाम :- राकेश तोमर
खाता संख्या :- 3535XX3535

अकाउंट से पैसे कटने की एप्लीकेशन in English
Date: – January 28, 2025
To
The Branch Manager
State Bank of India
Siwan, Bihar
Subject: – Application for regarding deduction of amount while withdrawing money from ATM
ResPected Sir,
It is my humble request that I Rakesh Tomar, account number -3535XX3535, I have a savings account in your branch. Two days ago on January 26, 2025, while withdrawing money from my nearest State Bank of India ATM, the amount was deducted from my account, but cash could not be withdrawn.
Sir, in this context, my account transaction number is -252525xxxx25, transaction amount is Rs 5000.
Therefore, it is my humble request to you to please refund the above transaction amount to my account soon.
I am attaching the transaction receipt with this application.
Thank you!
Yours faithfully,
Name :- Rakesh Tomar
Account Number :- 3535XX3535
शरांश: Application to deduct money from ATM
आशा करता हूँ की इस पोस्ट के माध्यम से आप आसानी सेएटीएम से पैसे कट जाना एप्लीकेशन ,एटीएम से पैसे कट जाना एप्लीकेशन लिख सकते है इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है| एटीएम से पैसे कट जाना एप्लीकेशन लिख पाए होंगे| इसके अलावाआपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये|