Bank Passbook Lost Application in Hindi : अगर आपका बैंक का पासबुक खो गया है और आप दुबारा से पासबुक के लिए अप्लाई करना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से आवेदन लिख सकते है जिसके मध्यम से आसानी से बैंक का पासबुक के लिए आवेदन कर सकते है |
बैंक का पासबुक खो जाने पर क्या करे? पासबुक खो जाए और बैंक जाने आवश्यक दस्तावेज-
अगर आपका बैंक का पासबुक खो गया है तो उसके लिए आपको एफआईआर करने की कोई आवश्यक नहीं है | आप आसानी से आवेदन के माध्यम से आसानी से कर सकते है और आपके वर्तमान दस्तावेज की आवश्यकता होती है | बैंक का पासबुक खो जाने पर निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होनी चाहिए –
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो,
- एक आवेदन पत्र
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर |
New Passbook ke Liye Application Sample
अगर आपका पासबुक खो गया और नया पासबुक के लिए आवेदन लिखना चाहते है तो, आवेदन लिखते समय निम्न बिन्दुवो को शामिल करे-
- बैंक का पत्ता |
- दिन्नांक ———————————————–[वर्तमान दिन ]
- विषय ————————————————[नया पासबुक जारी करने के लिए अनुरोध]
- संबोधन———————————————-[महाशय / महोदय]
- विषय वस्तु ——————————————-[विवरण]
- अभिवादन की समाप्ति————————————-[सधन्यवाद]
- अभिनिवेदन————————————————-[भवदीय]
- व्यक्तिगत जानकारी———————————–[नाम, पत्ता, मोबाइल नंबर, आदि ]
Bank Passbook kho jane par Application in Hindi | बैंक का पासबुक खो जाने पर नया पासबुक के लिए आवेदन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ़ इंडिया
गोपालगंज
दिन्नांक : 20 जनवरी, 2023
विषय : पासबुक जारी करने के लिए आवेदन
महोदय,
मैं रामू कुमार ,आपकी बैंक शाखा में पिछले 3 वर्ष से बचत खाता चल रहा है | जिसका खाता संख्या क्रमशः 1039XXX2576 है | कल शाम को बस में मेरा बैग चोरी हो गया जिसमे रखा हुआ मेरा पासबुक खो गया है |
अतः आपसे नम्र निवेदन है कि उपरोक्त बातो को ध्यान में रखते हुए मेरे खाता के सम्बन्ध में पासबुक जारी करने का कृपया प्रदान करे | इस आवेदन के साथ अपनी आधार कार्ड, पैन कार्ड की कॉपी और एक पासपोर्ट साइज़ फोटो संलग्न कर रहा हूँ|
आपका विश्वासी,
नाम : रामू कुमार
खाता संख्या : 1039XXX2576
Passbook ke liye application | Bank Passbook Lost Application in Hindi
- Vidhayak ko Application Kaise likhe | सड़क निर्माण हेतु विधायक को प्रार्थना पत्र
- साख पत्र क्या है ? साख का क्या अर्थ है Sakh Patra Kya Hai
- Essay on Television in Hindi | टेलीविजन पर निबंध
- सरपंच को आवेदन पत्र | Sarpanch ko Application
- TC ke liye application in Hindi | स्कूल / कॉलेज से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?