Bank me Mobile Number Change Application in Hindi : अगर आप बैंक के अकाउंट के साथ जो मोबाइल नंबर चल रहा है, उस मोबाइल नंबर को बदलना चाहते है | अगर आप मोबाइल नंबर बदलने के लिए बैंक में जाते है तो आपको एक आवेदन पत्र लिखना होता है, जिसके माध्यम से आप आसानी से बैंक में मोबाइल नंबर बदल सकते है |
बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन लिखने के मुख्य कारण –
अगर आप अपने बैंक में मोबाइल नंबर बदलना चाहते है तो उसका मुख्य कारण इस प्रकार हो सकते है –
- मोबाइल नंबर रिचार्ज नहीं करने से बंद हो जाना |
- एक से ज्यादा मोबाइल नंबर होना |
- घर पर किस और सदस्य का नंबर अपडेट होने |
- मोबाइल चोरी हो जाना जो की किसी और के नाम पर सिम था और दुबारा सिम नहीं मिल पाना, आदि |
बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें | प्रारूप |
पत्र प्राप्त करने वाले का पत्ता ……………………………बैंक का पत्ता, उसके पद का वर्णन ( शाखा मेनेजर )
दिन्नांक ………………………..जिस दिन पत्र लिखा जा रहा है, वह दिन्नांक डालेंगे |
विषय ………………………..खाता के मोबाइल नंबर बदलने के संदर्भ में आवेदन पत्र |
विषय वस्तु………………विवरण – नाम, खाता संख्या, नया मोबाइल नंबर, आदि |
अभिवादन…………………..धन्यावाद |
अभिनिवेदन……………..भवदीय, नाम…….मोबाइल नंबर आदि |
Bank me Phone Number Change Application in Hindi | बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन इन हिंदी
सेवा में,
श्रीमान बैंक मेनेजर
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
सिवान – बिहार
दिन्नांक : 24 दिसम्बर,2023
विषय : मोबाइल नंबर बदलने के संदर्भ में |
महाशय,
मेरा नाम रमेश कुमार है और मेरा एक बचत खाता आपके शाखा में है,जिसका खाता संख्या 7878XX89 है | महोदय आपको सूचित करना चाहते है कि मेरा मोबाइल चोरी हो गया है , कारणवश उस सिम को दुबारा चालू नहीं कर पा रहा हूँ |
अत: आपसे नम्र निवेदन है कि मेरा नया मोबाइल नंबर 8929XX7887 अपडेट करने की कृप्या प्रदान करे | इस आवेदन के साथ आधार कार्ड की कॉपी संलग्न कर रहा हूँ |
सधन्यवाद !
भवदीय
नाम : रमेश कुमार
खाता संख्या : 7878XX89
मोबाइल नंबर : 8929XX7887
SBI bank me Mobile Number Change Application in Hindi | बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े एप्लीकेशन
PNB Bank me Mobile number Change Application in Hindi | सभी बैंक मोबाइल नंबर अपडेट
सेवा में,
श्रीमान बैंक मेनेजर
पंजाब नेशनल बैंक
पटना- बिहार
दिन्नांक : 25 दिसम्बर,2023
विषय : मोबाइल नंबर बदलने के लिए आवेदन पत्र
महाशय,
मेरा नाम मुकेश है और मेरा एक बचत खाता आपके शाखा में है,जिसका खाता संख्या 7878XX89 है | महोदय आपको सूचित करना चाहते है कि मेरा मोबाइल खराब हो गया है , करणवश उस सिम को दुबारा चालू नहीं कर पा रहा हूँ |
अत: आपसे नम्र निवेदन है कि मेरा न्य मोबाइल नंबर 8929XX7889 अपडेट करने की कृप्या प्रदान करे | इस आवेदन के साथ आधार कार्ड की कॉपी संलग्न क्र रहा हूँ |
सधन्यवाद !
भवदीय
नाम : मुकेश
खाता संख्या : 7878XX89
मोबाइल नंबर : 8929XX7889
इस प्रकार आप आसानी से Bank me Mobile Number Change Application in Hindi | बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन लिख सकते है |
- कंपनी से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन | Company me Chutti ke Liye Application in Hindi
- महिला थाना में एप्लीकेशन कैसे लिखे ? Mahila Thana Prabhari ko Aavedan Patra
- थाना प्रभारी को आवेदन पत्र | Thana me application Kaise likhe
- बैंक का पासबुक खो जाने पर क्या करे? Bank Passbook Lost Application in Hindi
- Vidhayak ko Application Kaise likhe | सड़क निर्माण हेतु विधायक को प्रार्थना पत्र