Salary Badhane ke liye Application | सैलरी बढ़ाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ?

Salary Badhane ke liye Application : अगर आपकी सैलरी की बढ़ोतरी बहुत दिनों से नहीं हुआ है, और आपके सहपाठियों की सैलरी हर साल समय से बढ़ रही है . तो आप आवेदन के माध्यम से अपने मैनेजर को आवेदन लिख सकते है |

Salary Badhane ke liye Application सैलरी बढ़ाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें

कोरोना के बाद बहुत कंपनी अपने सभी कर्मचारियों का सैलरी की बढ़ोतरी नहीं कर पा रही है | उसमे कुछ कर्मचारी की हो रही है और कुछ कर्मचारियों की नहीं हो पा रही है | बहुत कर्मचारी के साथ यह समस्या है कि कोरोना के बाद उनका एक भी बार सैलरी में बढ़ोतरी नहीं हो पाई है जिससे उनके घर चलाने में समस्या आ रही है , जैसे महंगाई, स्कूल की फी बढ़ोतरी आदि |

सैलरी बढाने के लिए आवेदन लिखना चाहते है तो अपने मैनेजर को वर्तमान समय कि महंगाई आदि को ध्यान दिलाते हुए आप सैलरी बढ़ाने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते है |


Salary Badhane ke liye Application in Hindi | सैलरी बढ़ाने के लिए प्रार्थना पत्र


सेवा में,
श्रीमान मैनेजर साहब
मोहित इंडस्ट्री
नॉएडा

दिन्नांक : 25 दिसम्बर , 2023

विषय : सैलरी बढ़ाने के लिए प्रार्थना पत्र

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम रमेश सिंह है मेरा कर्मचारी कोड 87788 है| इस कंपनी में पिछले 6 वर्षो से काम कर रहा हूँ | महोदय मैंने जब से इस कम्पनी को जोइनिंग किया है तब से मेरा एक बार सैलरी में बढ़ोतरी की गई है. जबकि मुझे बताया गया था कि प्रतेक बर्ष सैलरी में बढ़ोतरी की जायगी | महाशय वर्तमन समय में महंगाई के कारन में अपनी परिवार का खर्चा सही से चला नहीं पा रहा हूँ और इतना भी सक्षम नहीं हूँ की बच्चो की फी समय से जमा नही कर पाता हूँ |

अत: आपसे नम्र निवेदन है कि उपरोक्त बातो को ध्यान रखते हुए जल्द से जल्द मेरे सैलरी बढ़ाने की कृपा प्रदान करे | जिसके लिए सदा आभारी रहूँगा |

सधन्यवाद !

भवदीय
रमेश सिंह


Salary Increment letter in Hindi | सैलरी बढ़ाने के लिए आवेदन पत्र 


Salary Badhane ke liye Application सैलरी बढ़ाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें

इस प्रकार आप आसानी से “Salary Badhane ke liye Application | सैलरी बढ़ाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ?” से लिख सकते है |

Leave a Comment