SP ko Application Kaise likhe | एस पी को आवेदन कैसे लिखे? : 2023

SP ko Application Kaise likhe : अगर अगर आप किसी कारण से एस पी आवेदन लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से लिख सकते है |

एस पी को हिंदी में पुलिस अधीक्षक कहते है जिसका फुल फॉर्म Superintendent of Police होता है, जिसके अन्दर एक जिला का पुलिस काम करती है |

SP ko Application Kaise likhe

आवेदन पत्र के मुख्य भाग


एक सही प्रकार से आवेदन पत्र लिखने के लिए आपको निम्न प्रारूप का पालन करना चाहिए-

प्रेषक का पता : अगर आप एसपी साहब को आवेदन लिख रहे हैं पत्र लिखने से पहले सबसे ऊपर आपको अपना अस्थाई पता लिखना चाहिए |

तिथि : आप आवेदन पत्र लिख रहे हैं तो पत्र लिखने के दाहिने साइड में तिथि अवश्य लिखें |

पत्र प्राप्त करने वाले का पता : अगर आप एसपी साहब को आवेदन लिख रहे हैं तो आपको अपने एसपी का पता होना चाहिए जिस पर आप आसानी से पत्र को आसानी से पत्र को पहुंचा सके या आप भेज सके |

विषय : जिस विषय पर आप आवेदन लिख रहे हैं उसका पत्र के मूल विषय को संक्षिप्त में लिखा जाना चाहिए |

सम्बोधन: विषय के तुरंत बाद आपके संबोधन लिखना है जिसमें आपको महोदय आदरणीय और आदि शब्दों का प्रयोग करना है |

विषय वस्तु : सम्बोधन के बाद आपको विषय-वस्तु के शुरुवात में सादर निवेदन, सविनय निवेदन आदि का प्रयोग करना चाहिए |

अभिवादन : आवेदन में विषय वस्तु के बाद आपको अभिवादन के साथ समाप्ति करना चाहिए अभिवादन के रूप में आप धन्यवाद लिखकर पत्र को समाप्त कर सकते हैं |

अभिनिवेदन : आवेदन पत्र के अंत में आपको अपनी बाई साइड अभिनिवेदन के रूप में आपका आज्ञाकारी, भवदीय, आदि जैसे शिष्टाचार सूचक शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए |


S P ko application kaise likhe | sp ke pass application in hindi


564 पनकी,
कानपुर,
उत्तर प्रदेश
तिथि : 22 नवम्बर , 2023

सेवा
पुलिस अधीक्षक महोदय,
कानपुर

विषय : मोबाइल चोरी होने के संबंध में

महाशय सविनय निवेदन यह है कि मैं कानपुर केआदर्श कॉलोनी में रहता हूं आपको यह सूचित करना चाहूंगा कि मेरे मोहल्ले में दिन प्रतिदिन मोबाइल चोरी की समस्या बढ़ती जा रही है आए दिन जब कोई व्यक्ति फोन से बात कर रहा होता है तो पीछे से बाइक सवार उनके हाथ से मोबाइल छीन कर लेकर फरार हो जाते हैं |

इस संदर्भ में हमने अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर शिकायत की थी लेकिन उसके संदर्भ में पुलिस नजदीकी पुलिस स्टेशन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की और हमारे मोहल्ले में दिन पर दिन मोबाइल चोरी की समस्या बढ़ती जा रही है | इसके पहले पुलिस के द्वारा मेरे मोहल्ले के आस-पास पेट्रोलिंग की जाती थी जिससे मोहल्ले में चोरी की नहीं होती थी |

अतः आपसे नंबर निवेदन है कि इस संदर्भ में हमारे नजदीकी पुलिस स्टेशन कोजल्द से जल्द कार्रवाई करने का आदेश दें जिससे मोहल्ले में चोरी की समस्या कम हो सके | जिसके लिए आदर्श कॉलोनी केलिए आपके आभारी रहेंगे |

धन्यवाद !

वार्ड समाज सेवक
गोलू


SP ke pass application in Hindi | sp ko application kaise likhe in hindi


SP ko Application Kaise likhe एस पी को आवेदन कैसे लिखे

आशा करता हूँ आप आसानी से “SP ko Application Kaise likhe” लिख पायेंगे |

Leave a Comment