बिजली लोड बढ़ाने के लिए आवेदन | Meter Load badhane ke liye Application

Meter Load badhane ke liye Application : अगर आप बिजली लोड बढ़ाने के लिए आवेदन लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से लिख सकते है|

बिजली लोड बढ़ाने के लिए आवेदन Meter Load badhane ke liye Application

अगर आपके घर में बिजली का ज्यादा इस्तेमाल ज्यादा है तो आप आवेदन के माध्यम से बिजली लोड बढ़ाने के लिए आवेदन के माध्यम से आसानी से बढ़ा सकते है | अगर आपने 1-2 किलोवाट का कनेक्शन और आप 2-3 किलोवाट से ज्यादा का इस्तेमाल कर रहे है , तो आपको अपने मीटर का लोड बढ़ा लेना चाहिए |

अगर आपने जितने किलोवाट का कनेक्शन ले रखा है और ज्यादा खपत कर रहे है आपको ज्यादा लोड का तिगुना मीटर चार्ज लग सकता है | अत: आप आवश्यकता से ज्यादा इस्तेमाल कर रहे है तो आप ऑनलाइन/ऑफलाइन बढ़ा सकते है|

अगर ऑफलाइन मीटर का लोड बढ़ाना चाहते है तो आप आवेदन के माध्यम से कर सकते है | बिजली लोड बढ़ाने के लिए आवेदन लिखने के लिए नीचे दिये गए प्रारूप का पालन कर सकते है |

UPPCL बिजली मीटर लोड बढ़ाने के लिए आवेदन पत्र | Bihar बिजली मीटर लोड बढ़ाने के लिए आवेदन पत्र


सेवा में,
श्रीमान मुख्य अभियंता महोदय
विधुत विभाग- जलालपुर
उत्तर प्रदेश

दिन्नांक : जून 9, 2024

विषय : बिजली मीटर लोड बढ़ाने के लिए आवेदन पत्र |

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं रमेश भरुवा,ग्राम – गिरधरपुर का निवासी हूँ, मेरा उपभोक्ता संख्या 8787 है, श्रीमान मेरे यंहा बिजली का कनेक्शन 3 किलोवाट है, जबकि मेरे घर में बिजली उपकरण ज्यादा होने के कारण बिजली की खपत निर्धारित लोड से ज्यादा हो रही है |

अतः आपसे निवेदन है कि मेरे बिजली का मीटर का लोड 5 किलोवाट करने की कृपा प्रदान करे | इसके लिए मैं सदा आभारी रहूँगा | इस संदर्भ में जो भी चार्ज है उसका मैंने रसीद ले लिए है और रसीद के साथ-साथ आवश्यक कागजात संल्गन क्र रहा हूँ|

सधन्यवाद !

भवदीय
नाम : रमेश भरुवा
मीटर संख्या: 9887


ऊपर जो आवेदन पत्र लिखा गया है जब भी आपको आवेदन पत्र लिखना हो आप अपना बिजली घर नाम, ग्राहक संख्या, मीटर संख्या, बर्तमान कनेक्शन लोड, आवश्यक लोड आदि को बदल कर आवेदन लिख सकते है |

Meter Load badhane ke liye Application

बिजली लोड बढ़ाने के लिए आवेदन Meter Load badhane ke liye Application

RTI Application Format in Hindi | आरटीआई आवेदन पत्र | RTI आवेदन लिखने का तरीका 2 तरीका

मकान मालिक और किरायेदार सम्बन्धी पत्र | landlord and tenant related letter

खेद सम्बन्धी पत्र(letter of regret) | खेद सम्बन्धी पत्र नमूना

Leave a Comment