Half day leave Application in Hindi |विद्यालय से आधे दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?

Half day leave Application in Hindi : नमस्कार बच्चो, अगर आप विद्यालय से आधे दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखने के लिए इस पोस्ट को आवश्य पढ़े|

विद्यार्थी को आधे दिन की छुट्टी लेने की आवश्यता अस्वस्थता, आवश्यक कार्य (पारिवारिक कार्यक्रम, डॉक्टर से अपॉइंटमेंट, आदि), घर परिवार आपातकालीन स्थिति, आदि के समय पड़ सकती है|

अगर आप आधे दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखते है तो उसमें निम्न बिंदु को आवश्य शामिल करे जैसे नाम, कक्षा, सेक्शन, छुट्टी की तारीख, छुट्टी का कारण और अंतिम में अपने अभिभावक का हस्ताक्षर आवश्य लें|

अगर आप आधे दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखते है तो उसमें निम्न बिंदु को आवश्य शामिल करे जैसे नाम, कक्षा, सेक्शन, छुट्टी की तारीख, छुट्टी का कारण और अंतिम में अपने अभिभावक का हस्ताक्षर आवश्य लें|

विद्यालय से आधे दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखने के लिए नीचें लिखें गए प्रारूप का पालन कर सकते है और आवश्यकता अनुसार उसमें बदलाव कर सकते है|

 आधे दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

दिन्नांक : फरवरी 06, 2025

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
प्राथमिक विद्यालय,
सीवान, बिहार |

विषय: आधे दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा 5 का छात्र हूँ। आज मेरे घर में पारिवारिक कार्यक्रम के कारण आधे दिन की छुट्टी चाहिए।

मैं आज दिन्नांक फरवरी 06, को आधे दिन के पढाई के बाद घर चला जाऊंगा । मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि मेरी अनुपस्थिति से मेरे अध्ययन पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगाऔर छूटी हुई कक्षाओं का कार्य अपने सहपाठी से पूरा कर लूँगा|

अतः, कृपया मुझे आधे दिन की छुट्टी प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी छात्र,
नाम : मुकेश
कक्षा : 5
रोल न. : 25
अभिभावक का हस्ताक्षर ….

Half day leave Application in Hindi

Half day leave Application In English

Date: February 06, 2025

To
The Principal
Primary School
Siwan, Bihar

Subject: Application for half day leave

Respected Sir,

It is humbly requested that I am a student of class 5 in your school. Today, due to a family event at my home, I need half day leave.

I will go home after studying for half a day today, dated February 06. I assure you that my absence will not have any negative impact on my studies and I will complete the work of the missed classes with my classmate.

Therefore, please grant me half day leave. I will be grateful to you for this.

Thank you!

Your obedient student,
Name: Mukesh
Class: 5
Roll No.: 25
Signature of Parent….

शरांश: Half day leave Application in Hindi

आशा करता हूँ की इस पोस्ट के माध्यम से आप आसानी से विद्यालय से आधे दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र ,विद्यालय से आधे दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिख सकते है इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है| विद्यालय से आधे दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये|

Leave a Comment