Digital India Essay in Hindi : इस आर्टिकल के माध्यम से आप डिजिटल इंडिया पर निबंध लिख सकते है | इसके साथ-साथ प्रस्तावना , डिजिटल इंडिया का उदेश्य, डिजिटल इंडिया के लाभ, निष्कर्ष के बारे में जान पायेंगे |
डिजिटल इंडिया पर निबंध | डिजिटल इंडिया निबंध
प्रस्तावना :
भारत सरकार द्वारा 01 जुलाई 2015 को डिजिटल इंडिया की शुरुवात की गई थी | डिजिटल इंडिया के शुरुवात होते ही बहुत सारे योजना की शुरुवात हो गई | इस यजना के तहत बड़े-बड़े शहरो से लेकर छोटे-छोटे गाँव तक के लोग आज इन्टरनेट से जुड़ चूके है
डिजिटल इंडिया का उदेश्य
डिजिटल इंडिया का मुख्य उदेश्य है कि जो काम पहले किसी काम के लिए लम्बी भीड़ लगनी पड़ती थी वह आज कंप्यूटर और इन्टरनेट के माध्यम से बड़ी ही आसानी से कर सकते है | इंडिया आज इतना आगे बढ़ चूका है है कि आज हम घर बैठे ही अपने बिल भुगतान, पैसा लेन-देन, पैसा ट्रान्सफर बैंकिंग इत्यादिका काम घर बैठे करते है |
रिटेल इंडिया में सबसे कारगर होने वाली इंडियन पेमेंट सिस्टम UPI बहुत ज्यादा कारगर साबित हो रही है | आज भारत के पास सबसे अच्छा और सस्ता पेमेंट सिस्टम है, क्योकि दुनिया वीसा और मास्टर कार्ड पर निर्भर है वाही हम कार्डलेस यू पी आई (UPI) करते है | डिजिटल इंडिया के तहत डिजिटल स्किल को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह योजनाये चलाई गई है
डिजिटल इंडिया के लाभ
आज जो हम मोबाइल पर इस निबंध को पढ़ रहे है यह भी डिजिटल इंडिया के कारण संभव हो पाया है | अभी हमें जिन चीजों की जरुरत पड़ती है जैसे बिल पेमेंट रिचार्ज, टिकट बुकिंग आदि जैसे सुविधाए घर बैठे कर लेते है | पहले हमे बैंकिंग रिलेटेड काम करने के लिए बैंक जाना पड़ता था | अगर हमे कोई ट्रेन टिकट करनी हो तो उसके लिए रेलवे स्टेशन जाना पड़ता था |
डिजिटल इंडिया के कारण आज कल हमें किसी से बात करने के लिए लेटर भेजने की जरुरत नहीं होती है | हम अपने सीट पर बैठकर आसानी से विडियो कालिंग के माध्यम से बात कर लेते है | डिजिटल इंडिया के तहत इन्टरनेट डाटा सस्ते हो गए है जिससे कही बैठे एक दूसरे से आसानी से कांनेक्ट हो सकते है |
आज कल हमें समाचार के लिए न्यूज़ पेपर मंगवाने की जरुरत नहीं पड़ती है और टेलीविज़न ऑन करने की भी आवश्यकता नहीं होती है | हम अपनी मोबाइल के माध्यम से सभी जानकारी ले पाते है | सोशल मीडिया प्लेटफार्म से घर के साथ-साथ आस-पास के लोगो के बारे में भी आसानी से समझ पाते है |
मनोरजन के लिए भी आज कल हमें कही जाने की जरुरत नहीं है घर बैठे मोबाइल के माध्यम से लेटेस्ट मूवीज, लेटेस्ट गाने , धार्मिक विडियो, ऑडियो आसानी से देख और आनंद ले पाते है | इसके साथ-साथ सरकार की काम जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड , मैरिज सर्टिफिकेट, जीवन बिमा, कृषि विमा, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि घर बैठे आसानी से आवेदनकर सकते है | ये सभी सुविधाए डिजिटल इंडिया के आने के कारण ही सका है |
निष्कर्ष : Digital India Essay in Hindi
डिजिटल इंडिया ने हमरे हर काम को आसान कर दिया है | इससे घर बैठे ही बहुत सारी सुविधाए मिल रही है| इससे देश की काफी तरकी हो रही है | डिजिटल इंडिया के कारण एक दूसरे से दूरिया कम हुई है | एक सेकंड में आप किसी के साथ आसानी से कांनेक्ट हो जाते है |
डिजिटल इंडिया पर निबंध हिंदी में
आशा करता हूँ, इस आर्टिकल के माध्यम से आप आसानी से डिजिटल इंडिया पर निबंध लिख सकते है |