Application to Principal in Hindi : नमस्कार बच्चों, अगर आप प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र लिखने केलिए इस पोस्ट को आवश्य पढ़े| इस पोस्ट के माध्यम से आप आसानी से प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र लिख सकते है|
प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु आवेदन पत्र लिखने के मुख्य कारण अनुपस्थिति के बारे में औपचारिक रूप से सूचित करना और अवकाश प्राप्त करना है| इसके अतरिक्त प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु आवेदन पत्र रिकॉर्ड रखना, अनुमति प्राप्त करना, कार्य व्यवस्था, औपचारिक प्रक्रिया का पालन हो सकता है|
प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु आवेदन पत्र लिखते समय पत्र हमेशा औपचारिक भाषा, सही संबोधन का उपयोग, स्पष्ट और संक्षिप्त विषय, विनम्र अभिवादन, छुट्टी का कारण, विनम्र अनुरोध, आभार, नाम, कक्षा और अनुक्रमांक, दिनांक, हस्ताक्षर आदि को शामिल करें|
प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु आवेदन पत्र लिखते समय उपर दियें गए बिंदु के अलावा भाषा सरल और समझने का प्रयोग, छुट्टी का कारण की स्पष्टता, पत्र संक्षिप्तता, अवधि, आवश्यक दस्तावेज, आदि का ध्यान देना चाहियें|
बच्चों के विद्यालय से छुट्टी लेने के कई मुख्य कारण स्वास्थ्य संबंधी कारण (बीमारी, चोट, डॉक्टर या दंत चिकित्सक की अपॉइंटमेंट), पारिवारिक कारण (पारिवारिक कार्यक्रम, यात्रा, आपातकालीन स्थिति, घर में मेहमान), व्यक्तिगत कारण (मानसिक या भावनात्मक अस्वस्थता, थकान, विशेष अवसर), स्कूल संबंधी कारण ( स्कूल द्वारा आयोजित छुट्टियां, मौसम की स्थिति), आदि हो सकता है|
प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?
दिन्नांक : अप्रैल 09, 2025
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
गाँधी मध्य विद्यालय,
पचरुखी, सिवान, बिहार |
विषय: अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं रमेश कुमार आपके विद्यालय में कक्षा 7वी काछात्र हूँ। महाशय मैं मामा की शादी के कारण दिन्नांक अप्रैल 10, 2025 से दिन्नांक अप्रैल 15, 2025 तक 6 दिनों के लिए अवकाश चाहता हूँ।
अतः, आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे उपरोक्त अवधि के लिए अवकाश प्रदान करें। आपको विश्वास दिलाता हूँ कि मैं अपना पाठयक्रम छुट्टी से आने के बाद मुकेश से कर लूँगा|
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी छात्र,
नाम : रमेश कुमार
कक्षा : 7वी
क्रमांक : 15, सेक्शन- D

Application to Principal in English
Date: April 09, 2025
To,
The Principal,
Gandhi Madhya Vidyalaya,
Pachrukhi, Siwan, Bihar
Subject: Application for Leave
Respected Sir,
It is humbly requested that I Ramesh Kumar am a student of class 7th in your school. Sir, I want leave for 6 days from April 10, 2025 to April 15, 2025 due to the marriage of my uncle.
Therefore, you are humbly requested to grant me leave for the above period. I assure you that I will do my course from Mukesh after coming back from leave.
Thank you!
Your obedient student,
Name: Ramesh Kumar
Class: 7th
Roll No.: 15,
Section- D
शरांश: Application to Principal in Hindi
आशा करता हूँ की इस पोस्ट के माध्यम से आप आसानी से प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र लिख सकते है|प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये|