Application for Electricity Bill Correction in Hindi| बिजली का बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र कैसे लिखें?

Application for Electricity Bill Correction in Hindi : अगर बिजली का बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र नजदीकी बिजली विभाग को लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से आसानी से लिख सकते है|

अगर आपको लगता है कि आपने इस महीना विधुत का उपयोग ज्यादा नहीं किया है और आपके बिल में ज्यादा बिजली का बिल बना हुआ है अतो आप आवेदन पत्र के माध्यम से शिकायत कर सकते है और अपने बिल में सुधार करवा सकते है |

अगर आपका बिजली का बिल ज्यादा आया है तो इसका मुख्य कारण घर में उपकरणों का अधिक उपयोग, बिजली के उपकरणों को चालू छोड़ना, खराब इंसुलेशन हो सकते है| अगर आपके अनुसार आपने अपने उपकरणों का उपयोग सही तरीके से किया है तब भी ज्यादा बिल आया है तो मीटर रीडिंग में गलती, मीटर का खराब होना, सरकार द्वारा बिजली दरों में वृद्धि हो सकते है|

अगर आपको लगता है कि ज्यादा बिल आने का कारण मीटर रीडिंग में गलती, मीटर का खराब होना है तो आप आवेदन पत्र के माध्यम से शिकायत पत्र लिख सकते है | आप नीचे लिखे गए प्रारूप का पालन कर सकते है, और आवश्यकता अनुसार उसमे बदलाव करवा सकते है|

बिजली का बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र

दिन्नांक : अक्टूबर 01, 2024

सेवा में,
मुख्य अभियंता,
उत्तर बिहार, विधुत विभाग |

विषय : बिजली बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र |

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं, मोनू कुमार, ग्राम-फलपुरा, उपभोक्ता संख्या- 2525 है| महोदय आपको सूचित करना चाहता हूँ कि पिछले 3 महीना से मेरे बिजली बिल आवश्यकता से ज्यादा आ रहा है यह पहले 1500 रुपया तक आता था, लेकिन अभी पिछले 3 महीनो से 3000 के आस-पास आ रहा है | जबकि मेरे अधिकतम उपकरण बंद ही रहते है|

आपसे अनुरोध है कि मेरे घर में जो मीटर लगा हुआ है उसका एक बार जो मीटर लगा हुआ उसको चेक किया जाए, मुझे लगता है कि मीटर में कुछ समस्या है | जिसके लिए सदैव आभारी रहूँगा|

धन्यवाद !

भवदीय,
नाम – मोनू कुमार
ग्राम- फलपुरा
मोबाइल – 899953XX25

Application for Electricity Bill Correction in Hindi

Application for Electricity Bill Correction in Hindi बिजली का बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र

Application for Electricity Bill Correction

To,
The Chief Engineer,
Electricity Department
North Bihar,

Subject: Complaint letter for high electricity bill

Respected Sir,

It is humbly requested that I, Monu Kumar, Village-Phalpura, Consumer Number- 2525. Sir, I want to inform you that for the last 3 months my electricity bill is coming more than required, it used to be up to 1500 rupees earlier, but now for the last 3 months it is coming around 3000. Whereas most of my appliances remain switched off.

You are requested to check the meter installed in my house once, I feel that there is some problem in the meter. For which I will always be grateful.

Thank you!

Sincerely,
Name – Monu Kumar
Village- Phalpura
Mobile – 899953XX25

आशा करता हूँ इस प्रकार आप आसानी से बिजली का बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र आसानी से लिख सकते है| अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट्स के से जरुर बताये |

Leave a Comment