APAAR ID ka Form Kaise Bhare |अपार आईडी फॉर्म कैसे भरें?

APAAR ID ka Form Kaise Bhare : नमस्कार दोस्तों, अगर आप अपार आईडी फॉर्म भरना चाहते है तो इस पोस्ट को आवश्य पढ़े | इस पोस्ट के माध्यम से आप आसानी से अपार आईडी बनवाने के लिए फॉर्म भर सकते है|

apaar id ka form kaise bhare

अपार आईडी (APAAR ID) का फुल फॉर्म ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री होता है | अपार आईडी बनवाने का मुख्य उदेश्य छात्रों के शैक्षणिक रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से प्रबंधित करना है|

अब सभी विद्यालय को यह अनिवार्य है कि बच्चो के शैक्षणिक रिकॉर्ड को डिजिटल रूप में ऑनलाइन जारी करना है| जिसके लिए भारत सरकार ने अपार आईडी बनवाने के लिए बोला है| अपार आईडी 12 डिजिट का एक यूनिक आईडी होता है|

आज कल सभी स्कूल ने अपार आईडी बनवाने के लिए बच्चों को (CONSENT BY FATHER/MOTHER/LEGAL GUARDIAN OF STUDENT FOR APAAR ID GENERATION) फॉर्म भरने के लिए दे रहे है | जिसमे माता/पिता किसी का भी आधार कार्ड की फोटो कॉपी फॉर्म भरने के बाद विद्यालय में जमा करना होता है|

अपार आईडी फॉर्म बच्चे अपने घर से भर कर ले जायेंगे उसके बाद विद्यालय में आपर आईडी बनेगा|अपार आईडी फॉर्म में दो सेक्शन है एक सेक्शन में आपको बच्चे का नाम, अभिभावक का विवरण और आईडी प्रूफ नंबर आदि डालना है|

अपार आईडी फॉर्म में जो दूसरा भाग है वह विद्यालय के द्वारा भरा जाएगा | इसलिए अभिभावक उस भाग को नहीं भरे| आगे का जो प्रतिकिर्या है वह विद्यालय के द्वारा भरा जाएगा|

APAAR ID ka Form Kaise Bhare |अपार आईडी बनवाने के लिए फॉर्म कैसे भरे?

अपार आईडी बनवाने के लिए फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए प्रारूप का पालन करे-

School Name – …………………… आपका बच्चा जिस विद्यालय में पढ़ रहा है उसका नाम |

I ………………………..(Consent Provide Name)……..यहाँ पर अभिभावक (माता/पिता) का नाम डालें|

Name of Minor Student ………………….यहाँ पर आप अपने बच्चे (विद्यार्थी) का नाम डालें |

AADHAAR/PAN/EPIC/DL/PP ………………यहाँ पर आप जो भी आईडी प्रूफ कि कॉपी लगा रहे है वह डालें|

ID Number…………………………………………यहाँ पर आप आईडी प्रूफ का नंबर डालें|

अब नीचें निम्न जांनकारी को डालें

Date of Physical Consent ………………जिस दिन्नांक को फॉर्म भर रहे वह दिन्नांक डालें|

Place of Physical Consent…………..जिस जगह पर यह फॉर्म भर रहे है उसके जिला का नाम डालें|

Signature…………………………..यंहा पर अपना हस्ताक्षर करें|

नोट : अब आपको नीचे का भाग विद्यालय के लिए छोड़ देना है| इस फॉर्म के भरने के बाद जो भी आपने आईडी प्रूफ चुना है उसका फोटो कॉपी आवश्य संलग्न करे|

आशा करती हूँ इस प्रकार आप आसानी से अपार फॉर्म भर पाए होंगे| आप हमें कमेंट्स के माध्यम से यह जरुर बताएं कि यह पोस्ट कैसा लगा| पढने के लिए धन्यवाद ! आपका दिन शुभ हो|

Leave a Comment