सैलरी स्लिप के लिए आवेदन कैसे लिखें? Salary Slip Application in Hindi

Salary Slip Application in Hindi : नमस्कार दोस्तों, अगर आप सैलरी स्लिप के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से लिख सकते है|

सैलरी स्लिप को हिंदी में वेतन पर्चा कहते है, वेतन पर्चा एक दस्तावेज होता है जो कर्मचारी जिस कंपनी में कार्यरत है उस नियोक्ता के द्वारा दिया जाता है | जिस दस्तावेज में वेतन का विस्तृत जानकारी होती है| सैलरी स्लिप हर माह नियोक्ता के द्वारा जारी किया जाता है|

वेतन पर्चा में मुख्यत: कर्मचारी का नाम और पता, नियोक्ता का नाम और पता, वेतन अवधि, मूल वेतन, भत्ते , कटौती, कुल वेतन, अन्य भुगतान की जानकारी होती है| सैलरी स्लिप देने का उदेश्य है कि कर्मचारी को इसके माध्यम से भुगतान का सूचित करना|

वेतन पर्चा में मुख्यत: कर्मचारी का नाम और पता, नियोक्ता का नाम और पता, वेतन अवधि, मूल वेतन, भत्ते , कटौती, कुल वेतन, अन्य भुगतान की जानकारी होती है| सैलरी स्लिप देने का उदेश्य है कि कर्मचारी को इसके माध्यम से भुगतान का सूचित करना|

वेतन पर्चा कि कर रिटर्न दाखिल करने के लिए, ऋण या क्रेडिट के लिए आवेदन करने के लिए ,नई नौकरी में, सरकारी योजनाओं के लिए,अदालती मामलों में आदि में हमें सैलरी स्लिप की जरुरत होती है|अगर आप सैलरी स्लिप के लिए कंपनी में मानव संसाधन विभाग को आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो नीचे लिखे गए सैंपल का अनुप्रोग कर के आसानी से आवेदन पत्र लिख सकते है|

सैलरी स्लिप के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?

दिन्नांक : सितम्बर 16, 2024

सेवा में,
श्रीमान मानव संसाधन विभाग,
RPS कॉल सेण्टर,
नॉएडा |

विषय : सैलरी स्लिप के लिए आवेदन पत्र |

महोदय,

सविनय निवेदन है मैं मुकेश कुमार, कर्मचारी कोड – 2365, आपके ऑफिस में एयरटेल प्रोसेस में टीम लीडर के पोस्ट पर कार्यरत हूँ| महोदय मुझे होम लोन की आवश्यकता है उसके लिए बैंक ने मुझसे
अंतिम 3 महीने की सैलरी स्लिप माँगा है |

अत: आपसे नम्र निवेदन है कि मुझे जल्द से जल्द सैलरी स्लिप देने की कृपा करे, जिससे बैंक की आगे की कारवाई हो सके| जिसके लिए सदैव आभारी रहूँगा |

धन्यवाद!

भवदीय,
नाम : मुकेश कुमार
कर्मचारी कोड – 2365

Salary Slip Application in Hindi

Salary Slip Application in English

Date: September 16, 2024

To,
The Human Resources Department,
RPS Call Center,
Noida

Subject: Application form for salary slip |

Respected Sir,

It is my humble request that I, Mukesh Kumar, Employee Code – 2365, am working as a Team Leader in Airtel Process in your office. Sir, I need a home loan, for which the bank has asked me for the salary slip of the last 3 months.

Therefore, I humbly request you to please give me the salary slip as soon as possible, so that the bank can take further action. For which I will always be grateful.

Thank you!

Yours sincerely,
Name: Mukesh Kumar
Employee Code – 2365


आशा करता हूँ इस प्रकार आप आसानी से सैलरी स्लिप के लिए आवेदन आसानी से लिख सकते है| अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट्स के से जरुर बताये |

संबंधित पोस्ट- Salary Slip Application in Hind

थाना प्रभारी को आवेदन पत्र
कंपनी में रिजाइन लेटर कैसे लिखे?
चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन
एस पी को आवेदन

Leave a Comment