Resignation letter in Hindi : नमस्कार दोस्तों, क्या आप रिजाइन लेटर हिंदी में लिखना चाहते है ? रिजाइन लेटर हिंदी में लिखने के लिए इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंतिम तक जरुर पढ़े और आप आसानी से रिजाइन लेटर लिख सकते है|
रिजाइन लेटर को हिंदी में त्याग पत्र कहते है, त्याग पत्र एक औपचारिक पत्र होता है, जिसे कोई कर्मचारी अपने नियोक्ता को अपने पद छोड़ने के लिए लिखता है|
रिजाइन लेटर लिखने के मुख्य कारण किसी अन्य कंपनी में बेहतर पद और वेतन, स्वयं का व्यवसाय शुरू, व्यक्तिगत जिम्मेदारियों, जीवनशैली में बदलाव, कार्य वातावरण का तनावपूर्ण, कार्यस्थल में भेदभाव का सामना, सेवानिवृत्ति, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं, आदि हो सकती है|
त्याग पत्र लिखते समय स्पष्ट और संक्षिप्त शब्दों में लिखें, कार्यकाल के दौरान प्राप्त किए गए अनुभव के लिए आभार व्यक्त करें, सकारात्मक रहें, सौहार्दपूर्ण तरीके से समाप्त करें|
त्याग पत्र लिखते समय निम्न प्रमुख बिन्दुवो को शामिल करे जैसे पत्र लिखने के दिनांक, कंपनी का नाम और पदनाम, कंपनी का पत्ता, विषय, पद से इस्तीफा देने की जानकारी, हो सके तो इस्तीफे का कारण, आभार सहित, हस्ताक्षर आदि को शामिल करे|
प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में इस्तीफा पत्र|Hindi Resign letter |प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में इस्तीफा पत्र
दिन्नांक : दिसम्बर 25, 2024
सेवा में,
श्रीमान कारखाना प्रबंधक,
पी. एम. ई. इलेक्ट्रिक,
सुरजपुर, उत्तर-प्रदेश
विषय – नौकरी से त्याग पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं मुकेश कुमार आपके आपकी कंपनी में पिछले 3 वर्षो से प्रोडक्शन ऑडिटर के पद पर काम कर रहा हूँ| महोदय आपको सूचित करना चाहते है कि मेरा चयन उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए हुआ है जिसके कारण अपने पद से त्याग पत्र देना चाहता हूँ|
महोदय नौकरी से त्याग पत्र देने के सन्दर्भ में कंपनी के द्वारा 30 दिन का नोटिस अवधि को पालन करते हुए मेरा इस कंपनी में मेरा अंतिम कार्यकाल दिन 24 जनवरी होगा|
मैंने इस कंपनी से बहुत कुछ सीखा है जो मेरे उज्वल भविष्य के लिए आवश्य ही लाभकारी होगा|मुझे उम्मीद है कि यह कंपनी आवश्य ही शिखर तक पहुंचे |
धन्यवाद !
आपका विश्वासी,
मुकेश कुमार
प्रोडक्शन ऑडिटर
Resignation letter in English
December 25, 2024
To,
The Factory Manager,
P.M.E. Electric,
Surajpur, Uttar Pradesh
Subject – Resignation from job
Respected Sir,
It is humbly requested that I Mukesh Kumar have been working in your company as a production auditor for the last 3 years. Sir, I want to inform you that I have been selected for Uttar Pradesh Police, due to which I want to resign from my post.
Sir, in respect of resigning from the job, following the notice period of 30 days by the company, my last tenure in this company will be 24 January.
I have learned a lot from this company which will definitely be beneficial for my bright future. I hope that this company will definitely reach the top.
Thank you!
Your faithful,
Mukesh Kumar
Production Auditor
शरांश: Resignation letter in Hindi
आशा करता हूँ की इस आवेदन के माध्यम सेरिजाइन लेटर हिंदी में कैसे लिखें लिख सकते है इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है| रिजाइन लेटर हिंदी में कैसे लिखें पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये |
मोहल्ले की सफाई के लिए नगर पालिका को पत्र | Mohalle ki Safai ke liye Patra
CL Application in Hindi |आकस्मिक अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र
बोनाफाइड सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन |Bonafide Certificate Application in Hindi