CL Application in Hindi : अगर आप आकस्मिक अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से आसानी से प्रार्थना पत्र लिख सकते है|
आकस्मिक अवकाश को इंग्लिश में कैजुअल लीव (Casual Leave) कहते है जो एक प्रकार का सशुल्क अवकाश होता है जिसे कर्मचारी अचानक होने वाली किसी व्यक्तिगत जरूरत या आपातकालीन स्थिति में ले सकते हैं।
किसी भी कंपनी के द्आवारा कस्मिक अवकाश देने का मुख्य उदेश्य कर्मचारियों को अपनी व्यक्तिगत जिंदगी पर ध्यान केंद्रित करना, जब कर्मचारी व्यक्तिगत रूप से संतुष्ट करना, कार्यस्थल में सकारात्मक माहौल पैदा करना, आदि|
अगर आप आकस्मिक अवकाश के लिए आवेदन पत्र लिखते समय मुख्यत: स्पष्ट कारण बताएं, तारीखें सही लिखें, सभी आवश्यक जानकारी दें, विनम्र शब्दों का प्रयोग करें, अनुमति मिलने पर धन्यवाद दें, आदि|अगर आप आकस्मिक अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र लिखना चाहते है तो नीचे लिखे गए प्रारूप का पालन क्र सकते है और आवश्यता अनुसार उसमे बदलाव कर सकते है-
आकस्मिक अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?
दिन्नांक : नवम्बर 15, 2024
सेवा में,
श्रीमान कारखाना प्रबंधक महोदय,
रामजी प्राइवेट लिमिटेड
नॉएडा, उत्तर-प्रदेश
विषय : आकस्मिक अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र
माननीय महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं, रत्नेश, आईटी इंजिनियर पोस्ट पर कार्यरत हूँ| महोदय मेरे पत्नी की पिछले एक सप्ताह से तबीयत खराब है| डॉक्टर ने एक सप्ताह के बेड रेस्ट लेने की सलाह दिया है| जिसके कारण मुझे दिन्नांक नवम्बर 15, 2024 से नवम्बर 21, 2024 तक आकस्मिक अवकाश पर रहूँगा|
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे उपरोक्त अवधि के लिए आकस्मिक अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। जिसके लिए आभारी रहूंगा।
धन्यवाद,
भवदीय,
नाम : रत्नेश
विभाग : आईटी
CL Application in Hindi
CL Application in English
Date: November 15, 2024
To,
The Factory Manager,
Ramji Private Limited
Noida, Uttar Pradesh
Subject: Application for Casual Leave
Respected Sir,
It is humbly requested that I, Ratnesh, am working on the post of IT Engineer. Sir, my wife is unwell for the last one week. The doctor has advised to take bed rest for a week. Due to which I will be on casual leave from November 15, 2024 to November 21, 2024.
Therefore, it is my humble request to you to please grant me casual leave for the above period. For which I will be grateful.
Thank you,
Yours sincerely,
Name: Ratnesh
Department: IT
आशा करता हूँ इस प्रकार आप आसानी सेआकस्मिक अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र आसानी से लिख सकते है| अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट्स के से जरुर बताय|
- बोनाफाइड सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन |Bonafide Certificate Application in Hindi
- Mitra ko Badhai Patra | अपने मित्र को बधाई पत्र लिखिए
- Advantages of Internet in Hindi | इंटरनेट से लाभ निबंध
- Labour Court Application format in Hindi |लेबर कोर्ट में शिकायत कैसे करे?
- Application for Electricity Bill Correction in Hindi| बिजली का बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र कैसे लिखें?