मोबाइल खो जाने पर एप्लीकेशन|Phone chori Application in Hindi

मोबाइल खो जाने पर एप्लीकेशन लिखने के लिए इस आर्टिकल पोस्ट को जरुर पढ़े| इस आर्टिकल के माध्यम से आप अगर आपका फ़ोन खो जाए तो सबसे पहले क्या करे, खोये हुए फ़ोन को किसके माध्यम से पुलिस ट्रेस करती है, आदि के बारे में जान पायेंगे |

आजकल मोबाइल चोरे के मामले से हर कोई परेशान है | मोबाइल छीननेवाला बाते हमेशा सुनने को मिलता रहता है| आप रास्ते में फ़ोन पर बात करते हुए जा रहे है अचानक आपके पीछे से बाइक सवार मोबाइल छीनकर फरार हो जाते है | इसी तरह आप कही घूमने जा रहे है और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में आपकी मोबाइल चोरी हो जाती है, तो कोई भी बहुत परेशान होता है|

मोबाइल खो जाने पर एप्लीकेशनPhone chori Application in Hindi

मोबाइल की उपयोगिता दिन प्रति-दिन बढती जा रही है | आपके बैंक अकाउंट से लेकर, बच्चो के विद्यालय, हॉस्पिटल, आधार, पैन सभी आपके मोबाइल नंबर से जुड़े हुए है | अत्यव जब भी मोबाइल चोरी होती है तो आपको बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है|

मोबाइल चोरी से बचने के लिए आप जब पैदल चल रहे है तो रास्ते में मोबाइल पर बात करने से बचे | जब भी आप किसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते है, तो मोबाइल को हमेशा देखते रहे कि आपका मोबाइल आपके पॉकेट में है या नहीं|

अगर आपका फ़ोन चोरी हो गया है तो आपको इसके अलावा ज्यादा नुकसान नहीं हो उसके लिए जब भी आपका फ़ोन चोरी हो उसके तुरंत बाद सिम को बंद करना चाहिए | अगर आपके मोबाइल का IMEI नंबर है तो कस्टमर केयर में कॉल कर के तुरंत लॉक करे | आपका मोबाइल जिस गूगल अकाउंट से कनेक्ट है उसका पासवर्ड तुरंत बदले क्योकि ऐसा करने से आपके फोटो, डाटा, और अन्य इनफार्मेशन चोरी होने से बच जायेगी|

अगर आपका फ़ोन चोरी हो चुका है और आप न्यू सिम कार्ड लेना चाहते है तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से फोन चोरी होने का शिकायत कर सकते है| अभी ऑनलाइन शिकायत की सर्विस हर राज्य में उपलब्ध नहीं है | अत: जब भी मोबाइल चोरी हो आप नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर आवेदन जरुर करे |

मोबाइल खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें?

सेवा में,
श्रीमान थाना प्रभारी महोदया,
थाना : बिसरख, दादरी

दिन्नांक: जुलाई 07, 2024

विषय : मोबाइल चोरी होने पर शिकायत पत्र |

महोदया,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम सोनू कुमार, पुत्र- रामजीत सिंह, ग्राम-गिरधरपुर का निवासी हूँ. महोदया आपको अवगत कराना चाहते हूँ की कल मैं शाम को ड्यूटी से नॉएडा से प्राइवेट बस में घर आ रहा था. जैसे ही लाल कुआँ उतरा मैंने पाया कि मेरे पॉकेट से मोबाइल गायब है. जो मेरा मोबाइल गुम हुआ है उसका IMEI नंबर -2525XX25XC, ब्रांड- सैमसंग, मॉडल – M12 जोकि मैंने 1 महीने पूर्व ख़रीदा था.

श्रीमति , आपसे निवेदन है कि इस घटना के संदर्भ उचीत करवाई करे, जिसके लिए सदा आपकी आभारी रहूँगा |

धन्यवाद !

भवदीय,
नाम : सोनू
ग्राम-गिरधरपुर
मोबाइल : 748100XX25


मोबाइल खो जाने पर अक्सर पूछे जाने वले सवाल-जबाब

Q1. मोबाइल खो जाने पर सिम बंद कराने के लिए कौन से नंबर पर कॉल कर सकते है?

उत्तर : अगर आपका मोबाइल गम हो गया है तो आप किसी और के नंबर से 198 पर कॉल कर के अपने सीम कार्ड को बंद करवा सकते है|आप जिस कंपनी का सीम कार्ड है, उसी कंपनी के सीम कार्ड से कॉल करे|

Q2. फ़ोन चोरी होने पर सबसे पहले क्या करे?

उत्तर : अगर आपका फ़ोन चोरी हो गया है तो आपको सबसे पहले निम्न काम को करे-
1. अपना नंबर बंद करवा दें.
2. अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड तुरंत बदले.
3. मोबाइल को लॉक करवा दे.

Q3. क्या मोबाइल चोरी होने पर मिल सकता है ?

उत्तर : अगर आपका मोबाइल चोरी हो तो मिल सकता है या नहीं यह कहना संभव नहीं है. इस विषय में आप नजदीकी पुलिस स्टेशन पर शिकायत कर सकते है.

संबंधित पोस्ट

छात्रवृत्ति के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?छात्रवृत्ति के लिए प्रार्थना पत्र
 कॉलेज से डिग्री प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कैसे लिखें?कॉलेज से डिग्री प्रमाणपत्र के लिए आवेदन
विधायक को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?Vidhayak ko Application Kaise likh

Leave a Comment